भक्ति: मंगलवार को करें करें ये कार्य, मिलेगी हनुमान जी की कृपा

Do this work on Tuesday, you will get the blessings of Hanuman
भक्ति: मंगलवार को करें करें ये कार्य, मिलेगी हनुमान जी की कृपा
भक्ति: मंगलवार को करें करें ये कार्य, मिलेगी हनुमान जी की कृपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन हनुमानजी की पूजा करने से हनुमान जी अधिक प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि यदि किसी प्रकार का कोई कष्ट या संकट आपके जीवन है, तो इस दिन हनुमान जी की भक्ति से सभी संकटों को दूर किया जा सकता है। हालांकि यदि आप मंगलवार को किन्हीं कारणों से हनुमान जी की पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो आप शनिवार को भी इनकी पूजा कर सकते हैं। 

हिन्दू धर्म और ज्योतिषास्त्र के अनुसार मंगलवार के साथ शनिवार का दिन भी हनुमान जी की भक्ति के लिए मत्वपूर्ण माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्‍यता है कि मंगलवार का व्रत करने वालों की कुंडली में मंगल ग्रह निर्बल होने ने के चलते होने वाले कष्‍ट दूर होते हैं और शुभ फल की प्राप्‍ति होती है। ऐसा कहते हैं कि यह व्रत 21 मंगलवार तक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन कई छोटे उपायों और कार्यों से हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बार में...

जया एकादशी: इस दिन करें भगवान विष्णु की पूजा, मिलेगी

करें ये काम 
- मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें। 
- इसके बाद घर के ईशान कोण में किसी एकांत स्‍थान पर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। 
- लाल वस्‍त्र पहनें और हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें। 
- इसके बाद केसरीनंदन के सामने घी का दीपक जलाएं और फूल माला या फूल चढ़ाएं।
- व्रत व पूजन के समय हनुमान जी को लाल पुष्प चढ़ाएं।
- रुई में चमेली के तेल लेकर उनके सामने रखें या हल्‍के से छीटे डाल दें।
- श्रीराम का गुणगान करने से हनुमान जी अपने भक्त पर बहुत ही प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को नारियल, धूप, दीप, सिंदूर अर्पित करें।

बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है "रामेश्वरम" तीर्थ, यात्रा के लिए यहां पढ़ें पूरी जानकारी

- हनुमान जी को चमेली का तेल, सिंदूर का चोला, गुड़-चने चढ़ाएं। आटे से निर्मित प्रसाद वितरित करें।   
- इसके बाद मंगलवार व्रत कथा का पाठ करें, फिर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें। 
- सबसे अंत में आरती करके भोग लगायें। सबको प्रसाद बांटकर, खुद भी लें। 
- इस व्रत के दौरान दिन में सिर्फ एक बार ही भोजन करें। 
- इस दिन शाम को भी शुद्धता के साथ हनुमान जी की पूजा करें और उनके सामने दीपक जलाकर आरती करें। 
- यदि 21 मंगल व्रत का लक्ष्य है तो 22वें मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन करके उन्हें चोला चढ़ाएं, और 21 ब्राह्मणों को भोजन करा कर दान दें और उद्यापन कर दें। 
- मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर रामभक्त हनुमान का गुणगान करें।

 

Created On :   4 Feb 2020 2:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story