नवरात्रि में मां भगवती के इन 32 गोपनीय नामों का करें जप, सदा बनी रहेगी आप पर मां की कृपा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पौराणिक मान्यता के अनुसार, जब मां भगवती ने दैत्य महिषासुर का वध किया था तो देवताओं ने मां से प्रार्थना की थी। उन्होंने कहा था कि कोई सरल याचना एवं भक्ति का ऐसा उपाय बताएं, जिसे करके हम जल्दी ही विपत्ति पर विजय प्राप्त करने में सक्षम हो। देवताओं की विनती को सुनकर मां भगवती ने अपने ही बत्तीस नामों की माला को देकर जप करने का उपदेश दिया था। इस जप को करने से घोर विपत्ति, दुख और मनुष्य का भय आदि समाप्त हो जाते हैं। आइए आज हम मां भगवती के इन 32 गोपनीय नामों के बारे में बात करते हैं।
माता रानी के बत्तीस रहस्यमयी नाम
जप करने की विधि
शरीर की शुद्धि करने के उपरान्त कुश या कम्बल के आसन पर बैठकर पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके घी के दीपक को जलाकर इन 32 नामों की 5, 11, या फिर 21 माला को पूरी नवरात्रि में करना चाहिए । माना जाता इन नामों के जप करने से आपको मनचाही इच्छा की प्राप्ती होती है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष, वास्तुशास्त्री, डॉक्टर, अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   28 Sept 2022 2:13 PM GMT