अनंत चतुर्दशी 2019: ऐसे करें गणपति विसर्जन, जानें विधि और शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdashi 2019: How to do Ganapati immersion, learn auspicious time
अनंत चतुर्दशी 2019: ऐसे करें गणपति विसर्जन, जानें विधि और शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी 2019: ऐसे करें गणपति विसर्जन, जानें विधि और शुभ मुहूर्त

डिजिटल डेस्क। गणपति बप्‍पा की अपने घर में 10 दिनों तक यथाशक्ति सत्‍कार, सेवा और पूजा के बाद गणेश विसर्जन की परंपरा है। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है। हिन्‍दू पंचांग के मुताबिक अनंत चतुर्दशी हर साल भादो माह शुक्‍ल पक्ष की चौदस यानी कि 14वें दिन मनाई जाती है। इस बार अनंत चतुर्दशी 12 सितंबर गुरुवार यानी कि आज है। आइए जानते हैं गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त और नियम...

शुभ मुहूर्त 
चतुर्दशी तिथि: 12 सितंबर 2019
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 12 सितंबर  2019 को सुबह 05 बजकर 06 मिनट से 
चतुर्दशी तिथि समाप्‍त: 13 सितंबर को सुबह 07 बजकर 35 मिनट तक

चौघड़‍िया मुहूर्त 
सुबह का मुहूर्त (शुभ): 12 सितंबर 2019 को सुबह 06 बजकर 08 मिनट से सुबह 07 बजकर 40 मिनट तक।
सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक। 
दोपहर का मुहूर्त (शुभ):  शाम 04 बजकर 54 मिनट से शाम 06 बजकर 27 मिनट तक।
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर): शाम 06 बजकर 27 मिनट से रात 09 बजकर 22 मिनट तक।
रात का मुहूर्त (लाभ): 13 सितंबर 2019 को रात 12 बजकर 18 मिनट से रात 01 बजकर 45 मिनट तक।

Created On :   11 Sept 2019 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story