Mangalwar Vrat: यदि आप रखने जा रहे हैं मंगलवार का व्रत तो जान लें ये नियम, भूलकर भी न कर दें ये 5 गलतियां

यदि आप रखने जा रहे हैं मंगलवार का व्रत तो जान लें ये नियम, भूलकर भी न कर दें ये 5 गलतियां
  • भक्तों के संकटों को दूर करते हैं हनुमान जी
  • पूजा के लिए मंगलवार का दिन है सबसे शुभ
  • गलती करने पर व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है। उन्हें अमरत्व प्राप्त है और ऐसा कहा जाता है कि, वे आज भी इस धरती पर किसी ना किसी रूप में रहकर अपने भक्तों के संकटों को दूर करते हैं। हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे शुभ माना गया है, वहीं कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भी व्यक्ति मंगलवार का व्रत रखकर मंदिर जाकर विधि विधान से पूजा करता है, उस पर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है।

लेकिन, यदि आप मंगलवार का व्रत रखने जा रहे हैं तो आपको इसके नियम भी पता होना चाहिए। साथ ही इस दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? इस बात की जानकारी भी आपको होना चाहिए। क्योंकि, इस व्रत के जहां कई सारे फायदे हैं, वहीं गलती करने पर आपको व्रत का फल नहीं मिल पाता है।

मंगलवार व्रत के नियम

- यदि आप मंगलवार का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको ब्रह्मचर्य का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

- उद्यापन के दिन रक्त चंदन की माला धारण करें और इसे 7 दिन तक धारण करें।

- व्रती को 3, 5, 7, 11 या 21 मंगलवार व्रत करके उसका उद्यापन करना चाहिए।

- इस दिन आप हनुमान जी की पूजा के अलावा हनुमान जी और श्री राम के नाम का जाप करें।

- पूजा के दौरान हनुमान जी को नारंगी रंग के फूल भी चढ़ाएं।

- इस दिन हनुमान जी को चना- गुड़, बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए।

- मंगलवार व्रत के दौरान आपको हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

- इस व्रत में खास तौर पर पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाता है

- इस दिन व्रती को काले और सफेद कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

- यदि आप किसी मीठी चीज का दान करते हैं तो उसे स्वयं ना खाएं।

- व्रत रखने वाले व्‍यक्ति को दिनभर में एक बार भोजन जरूर करना चाहिए।

- इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन, मदिरा का सेवन न करें।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   21 Oct 2024 11:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story