Maha Kumbh 2025: जानिए महाकुंभ में शाही स्नान की प्रमुख तिथियां, आस्था की डुबकी से होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

जानिए महाकुंभ में शाही स्नान की प्रमुख तिथियां, आस्था की डुबकी से होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति
  • महाकुंभ में कुल 3 शाही स्नान तिथियां हैं
  • महाकुंभ में कुल 11 प्रमुख स्नान तिथि हैं
  • महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालू पहुंचते हैं

डिजिलट डेस्क, भोपाल। सनातन संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh) पूरे 12 वर्षों बाद संगम नगरी प्रयागराज में साल 2025 में होने जा रहा है। महाकुंभ मेले को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, खास तौर पर जब यह प्रयागराज में आयोजित होता है। क्योंकि, यही वो स्थान है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है। इसे त्रिवेणी संगम कहा गया है और जब श्राद्धलु इसमें आस्था की डुबकी लगाते हैं तो उनके जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं और उन्हें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु- संतों और श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते संख्या करोड़ों में होती है। इस मेले का इंतजार ना सिर्फ देश बल्कि धर्म में आस्था रखने वाले दुनियाभर के लोगों को होता है। महाकुंभ में सबसे अधिक महत्व शाही स्नान का बताया गया है। वहीं इस बार महाकुंभ में स्नान के लिए 11 प्रमुख तिथियां हैं। साथ ही तीन शाही स्नान हैं।

महाकुंभ 2025 स्नान की तिथियां

महाकुंभ स्नान

दिनांक

दिन

तिथि

महाकुंभ प्रथम स्नान

10 जनवरी 2025

शुक्रवार

पौष शुक्ल एकादशी

महाकुंभ द्वितीया स्नान

13 जनवरी 2025

सोमवार

पौष पूर्णिमा

महाकुंभ चतुर्थ स्नान

25 जनवरी, 2025

शनिवार

माघ कृष्ण एकादशी

महाकुंभ पंचम स्नान

27 जनवरी, 2025

सोमवार

माघ कृष्ण त्रयोदशी

महाकुंभ अष्टम स्नान

04 फरवरी, 2025

मंगलवार

माघ शुक्ल सप्तमी

महाकुंभ नवम स्नान

05 फरवरी, 2025

बुधवार

माघ शुक्ल अष्टमी

महाकुंभ दशम स्नान

08 फरवरी, 2025

शनिवार

माघ शुक्ल एकादशी

महाकुंभ एकादश स्नान

10 फरवरी, 2025

सोमवार

माघ शुक्ल त्रयोदशी

महाकुंभ द्वादश स्नान

12 फरवरी, 2025

बुधवार

माघ पूर्णिमा

महाकुंभ त्रयोदश स्नान

24 फरवरी, 2025

सोमवार

फाल्गुन कृष्ण एकादशी

महाकुंभ चतुर्दश स्नान

26 फरवरी, 2025

बुधवार

महाशिवरात्रि

महाकुंभ 2025 शाही स्नान की तिथियां

महाकुंभ स्नान

दिनांक

दिन

तिथि

प्रथम शाही स्नान

14 जनवरी 2025

मंगलवार

माघ कृष्ण प्रतिपदा मकर संक्रांति

द्वितीय शाही स्नान

29 जनवरी, 2025

बुधवार

माघ (मौनी) अमावस्या

तृतीय और अंतिम शाही स्नान

2 फरवरी, 2025

रविवार

माघ शुक्ल पंचमी (बसंत पंचमी)

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   24 Dec 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story