Mahakumbh 2025: इस दिन होगा महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान, जानिए तिथि, मुहूर्त और महत्व
- 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन
- महाकुंभ का आध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है
- मौनी अमावस्या पर सबसे बड़ा स्नान मुहूर्त रहेगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इस महामेले की शुरुआत के साथ ही 12 वर्षों का इंतजार पूरा होगा। बता दें कि, महाकुंभ का आयोजन पूरे देश में चार पवित्र स्थान पर किया जाता है। जिसमें प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार है। फिलहाल 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
महाकुंभ का आध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व बताया गया है। इसमें स्नान करने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था एक डुबकी के लिए होती है, जो आपको मोक्ष की प्राप्ति कराती है। वैसे तो महाकुंभ में शाही स्नान को विशेष बताया गया है, लेकिन आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान के बारे में, जो कि मौनी अमावस्या का स्नान है। आइए जानते हैं इस दिन का महत्व और मुहूर्त...
कब है मौनी अमावस्या?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या साल 2025 के पहले महीने यानि कि जनवरी में 29 तारीख को पड़ रही है। इस तिथि की शुरुआत 28 जनवरी 2025 की शाम 07 बजकर 35 मिनट पर होगी और समापपन 29 जनवरी 2025 की शाम 06 बजकर 05 मिनट पर। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025, बुधवार को है।
महाकुंभ में स्नान का शुभ मुहूर्त
मौनी अमावस्या को किए जाने वाले स्नान को महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान माना जाता है। यह महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान भी होगा। बात करें शुभ मुहूर्त की तो, ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा, जो कि सुबह 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
क्या है मौनी अमावस्या का महत्व?
हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का बड़ा महत्व बताया गया है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है। इस स्नान से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं इस बार मौनी अमावस्या महाकुंभ के दौरान पड़ रही है, ऐसे में महाकुंभ और मौनी अमावस्या का संयोग आपको विशेष फल प्रदान करेगा।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   25 Dec 2024 4:30 PM IST