Maha Kumbh 2025: संगम नगरी में पहले दिन श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, 1.5 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिव्य और भव्य महाकुंभ का शुभारंभ आज यानि कि 13 जनवरी 2025, पौष पूर्णिमा से उप्र के प्रयागराज में हुआ। संगम नगरी में पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आज पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) होने के चलते साधु- संतों की संख्या भी काफी रही। पूरे 12 वर्षों के बाद आयोजित हुए इस महाकुंभ में सबसे पहले साधु- संतों ने त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई और इसके बाद आम श्रद्धालुओं ने इसका पुण्य लाभ लिया।
पहले दिन 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने महा स्नान किया। इसकी जानकारी खुद उप्र के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मानवता के मंगलपर्व 'महाकुंभ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।
उन्होंने आगे लिखा, 'प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद।
अब महाकुंभ में 5 अमृत (शाही) स्नान
इस महा मेले में दूसरा अमृत स्नान 14 जनवरी 2025, मंगलवार यानि कि मकर संक्रांति पर होगा। इसके बाद तीसरा अमृत स्नान 29 जनवरी 2025, बुधवार यानि कि मौनी अमावस्या पर होगा। चौथा अमृत स्नान 2 फरवरी 2025, रविवार यानि कि बसंत पंचमी पर होगा। इसके बाद पांचवां अमृत स्नान 12 फरवरी 2025, बुधवार माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी अमृत स्नान 26 फरवरी 2025, बुधवार को महाशिवरात्रि पर होगा।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   13 Jan 2025 6:26 PM IST