Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, मकर संक्रांति पर ये सबसे पहले ये अखाड़ा लगाएगा आस्था की डुबकी
- महाकुंभ के पहले दिन डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान
- मकर संक्रांति पर होगा पहला अमृत स्नान
- महानिर्वाणी अखाड़ा सबसे पहले लगाएगा डुबकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के बाद भी पहले दिन करीब 1.6 करोड़ लोगों ने मोक्ष प्राप्त करने के लिए संगम में डुबकी लगाई। अब हिंदू धर्म के इस सबसे बड़े महोत्सव के पहले अमृत स्नान की भी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। पहला अमृत स्नान आज यानी मकर संक्रांति के दिन (14 जनवरी) होगा।
बता दें कि महाकुंभ के दौरान कुल 6 शाही स्नान होंगे, जिनमें से तीन अमृत स्नान हैं। पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर 12 फरवरी को होगा।
यह अखाड़ा करेगा सबसे पहले स्नान
आज सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के साधु संत अमृत स्नान करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से पूर्व की मान्यताओं का अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए अमृत-स्नान का भी क्रम जारी किया गया है। अखाड़ों को अमृत स्नान की तिथियों और उनके स्नान क्रम की जानकारी दे दी गई है। यह व्यवस्था मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए जारी की गई है।
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया कि अखाड़ों के अमृत स्नान की तिथि, क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है। इसके मुताबिक 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा, इस दौरान उनके साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी रहेगा।
कार्यक्रम के मुताबिक अखाड़ा सुबह 5.15 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 6.15 बजे घाट पहुंचेगा। इसे स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। यह 6.55 बजे घाट से वापस शिविर के लिए रवाना होगा और 7.55 बजे शिविर पहुंचेगा। इसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा। इनका सुबह 6.05 बजे शिविर से प्रस्थान होगा, करीब 7.05 बजे अखाड़ा घाट पर पहुंचेगा, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 7.45 बजे और शिविर में आगमन का समय 8.45 बजे रहेगा।
Created On :   14 Jan 2025 1:26 AM IST