Bhanu Saptami 2024: कब है साल की आखिरी भानु सप्तमी? जानिए सही तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
- भगवान सूर्यदेव की आराधना से खुशहाली आती है
- धन, दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है
- साल की आखिरी भानु सप्तमी 22 दिसंबर को है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में प्रत्येक मास की शुक्ल पक्ष पर पड़ने वाली सप्तमी का अत्यधिक महत्व बताया गया है। वहीं यदि यह सप्तमी रविवार के दिन आती है तो इसे भानु सप्तमी (Bhanu Saptami) के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि, जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान सूर्यदेव की आराधना करता है उसके जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही उन्हें धन, दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
पंचांग के अनुसार, साल 2024 की आखिरी भानु सप्तमी 22 दिसंबर को पड़ रही है। इस तिथि की शुरुआत 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन 22 दिसंबर दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार, भानु सप्तमी 22 दिसंबर के दिन मनाई जाएगी।
भानु सप्तमी का शुभ मुहूर्त
भानु सप्तमी ब्रह्म मुहूर्त: 22 दिसंबर, सुबह 5 बजकर 21 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक
भानु सप्तमी विजय मुहूर्त: दोपहर 2 बजकर 3 मिनट से 2 बजकर 44 मिनट तक
इस विधि से करें पूजा
यहां बता दें कि, सूर्य भगवान को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। भानु सप्तती के लिए सूर्य देव को खुश करने के लिए आदित्य हृदय और अन्य सूर्य स्त्रोत पढ़ना और सुनना शुभ माना जाता है। इस दिन पूर्व दिशा की ओर मुख कर, सूर्योदय की लालिमा के समय स्नान करने से लाभ मिलता है। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और फिर उनके समक्ष दीप जलाकर आरती करें। सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें और पूजा के अंत में फल और मिठाई का भोग लगाएं। भानु सप्तमी के दिन गरीब और जरूरतमंदों को चावल, गेंहू और गुड़ आदि का दान दें।
इन मंत्रों का करें जाप
ॐ घृणि सूर्याय नम:
ॐ सूर्याय नम:”
ॐ नमस्ते रुद्ररूपाय रसानां पतये नम:. वरुणाय नमस्तेस्तु
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   20 Dec 2024 4:59 PM IST