Bhanu Saptami 2024: जानिए कब है भानु सप्तमी? क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- व्रत रखने से कष्टों से मुक्ति मिल जाती है
- कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है
- इस दिन दान करने का विशेष महत्व है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू धर्म में पूरे साल कई सारे व्रत और त्योहार आते हैं। वहीं सालभर में जिस दिन सप्तमी तिथि पर रविवार पड़ता है उसे भानु (Bhanu Saptami) के नाम से जाना जाता है। फिलहाल अगहन यानि कि मार्गशीर्ष माह चल रहा है और इस महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 08 दिसंबर को पड़ रही है। इसी दिन भानु सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा।
ऐसा कहा जाता है कि, जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान सूर्य की विधि विधान से पूजा करता है उसे सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। यहां बता दें कि, भानु सप्तमी को सूर्य सप्तमी, अचला सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, रथ सप्तमी और आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इस तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में...
तिथि और शुभ मुहूर्त
तिथि आरंभ: 07 दिसंबर 2024, शनिवार की रात 11 बजकर 05 मिनट से
तिथि समाप्त: 08 दिसंबर 2024, रविवार की सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक
पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 06 बजकर 01 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 33 मिनट तक
पूजा विधि
- इस व्रत को स्त्री और पुरूष यानि कि कोई भी जातक कर सकता है।
- इस दिन व्रती को सूर्योदय से पहले उठकर नित्यक्रमादि से निवृत्त होकर स्नान करना चाहिए।
- इसके बाद साफ वस्त्र धारण करें और भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के बाद व्रत का संकल्प लें।
- सूर्य देव को फल, फूल, धूप-दीप, अक्षत, दूर्वा आदि अर्पित करें।
- आखिर में सूर्य चालीसा और सूर्य कवच का पाठ करें।
दान करने का है महत्व
भानु सप्तमी पर दान करने का बड़ा महत्व है। इससे आपके धन-धान्य में भी वृद्धि होती है। यदि आपकी जन्मकुंडली में सूर्य देव नकारात्मक और अशुभ स्थित में हैं तो आपको इस दिन दान जरूर करना चाहिए। आप इस दिन किसी ब्राह्मण को गेहूं, गुड़, घी, तांबे के बर्तन, लाल वस्त्र, मसूर की दाल, जल कलश, आदि का दान कर सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   6 Dec 2024 4:13 PM IST