April 2025 Vrat/Tyohar: रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती और अक्षय तृतीया तक अप्रैल में आने वाले हैं ये प्रमुख व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती और अक्षय तृतीया तक अप्रैल में आने वाले हैं ये प्रमुख व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
  • अप्रैल महीने में राम नवमी का पर्व आएगा
  • इसी महीने में हनुमान जयंती मनाई जाएगी
  • अक्षय तृतीया का पर्व अप्रैल में ही आएगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर महीने कई सारे व्रत और त्योहार आते हैं। इनमें से कई बेहद खास होते हैं, जो सालभर में एक बार आते हैं। वहीं कई व्रत हर महीने आते हैं। फिलहाल, अंग्रेजी कैलेंडर का चौथा महीना अप्रैल शुरू होने वाला है। इस महीने में राम नवमी, हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया जैसे बड़े व्रत-त्यौहार आएंगे। इसी महीने से वैशाख माह की शुरुआत भी होती है।

इस महीने में कामदा एकादशी, प्रदोष व्रत, मेष संक्रांति, वरुथिनी एकादशी, मासिक शिवरात्रि जैसे व्रत भी आएंगे। आइए जानते हैं इन व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, दिनांक और दिन के साथ....

दिनांक

दिन

व्रत और त्योहार

01 अप्रैल 2025

मंगलवार

विनायक चतुर्थी

06 अप्रैल 2025

रविवार

रामनवमी

08 अप्रैल 2025

मंगलवार

कामदा एकादशी

10 अप्रैल 2025

गुरुवार

प्रदोष व्रत

12 अप्रैल 2025

शनिवार

हनुमान जयंती

13 अप्रैल 2025

रविवार

वैशाख प्रारंभ

14 अप्रैल 2025

सोमवार

मेष संक्रांति

16 अप्रैल 2025

बुधवार

विकट संकष्टी चतुर्थी

24 अप्रैल 2025

गुरुवार

वरुथिनी एकादशी

25 अप्रैल 2025

शुक्रवार

प्रदोष व्रत

26 अप्रैल 2025

शनिवार

मासिक शिवरात्रि

27 अप्रैल 2025

रविवार

वैशाख अमावस्या

29 अप्रैल 2025

मंगलवार

परशुराम जयंती

30 अप्रैल 2025

बुधवार

अक्षय तृतीया

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   31 March 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story