Amalaki Ekadashi Upay: आमलकी एकादशी करें ये पांच आसान उपाय, कष्ट होंगे दूर- जीवन होगा सुखमय

आमलकी एकादशी करें ये पांच आसान उपाय, कष्ट होंगे दूर- जीवन होगा सुखमय
  • इस दिन भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा की जाती है
  • आंवले के वृक्ष की पूजा किए जाने की पंरपरा भी है
  • इस वर्ष यह एकादशी 10 मार्च 2025, सोमवार है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा किए जाने की पंरपरा भी है। इस वर्ष यह एकादशी 10 मार्च 2025, सोमवार को पड़ रही है। ऐसा कहा जाता है कि, इससे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन के ​लिए कुछ खास उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आप आने वाले सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और जीवन सुखमय हो जाता है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

व्यापार और नौकरी के लिए उपाय

आमलकी एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा करें। इसके बाद श्री हरि को एकाक्षी नारियल को पीले कपड़े में लपेट कर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से व्यापार, निवेश और नौकरी प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए उपाय

हर कोई चाहता है कि उसे जीवन के हर कार्यक्षेत्र में सफलता मिले। इसके लिए आमलकी एकादशी पर 1 या 21 ताजे पीले फूल की माला बनाकर श्री हरि विष्णु को अर्पित करें। साथ ही खीर में तुलसी दल डालकर भोग लगाएं।

सुखमय जीवन के लिए उपाय

आमलकी एकादशी के दिन आप किसी पवित्र नदी में स्नान जरूर करें। इसके बाद भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करें और भगवान को आंवला जरूर ​अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन के कष्ट दूर ​होंगे और जीवन सुखमय होगा।

धन संपति में वृद्धि के लिए उपाय

आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ ही आंवले के वृ​क्ष की पूजा करें। कुछ लोग आंवले के वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु की पूजा भी करते हैं। ऐसा करने से आपकी धन संपति में वृद्धि होती है।

पापों से मुक्ति के लिए उपाय

जिंदगी में कभी ना कभी गलती से कोई ना कोई पाप हो जाता है और इससे मुक्ति पाने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। फिलहाल, आमलकी एकादशी पर आप एक शंख में गंगाजल भर कर भगवान विष्णु अभिषेक करें। इससे आपको सभी पापों से मुक्ति मिलेगी।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   8 March 2025 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story