- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गले में धारदार हथियार से प्रहार कर...
Panna News: गले में धारदार हथियार से प्रहार कर 45 वर्षीय युवक की हत्या, सुबह मृतक की माँ ने उठकर देखा तो खून से लथपथ पडा हुआ था मृतक का शव
- गले में धारदार हथियार से प्रहार कर 45 वर्षीय युवक की हत्या
- सुबह मृतक की माँ ने उठकर देखा तो खून से लथपथ पडा हुआ था मृतक का शव
- अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Panna News: पन्ना। पन्ना जिला मुख्यालय से करीब ०५ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सुनहरा में २१-२२ सितम्बर की रात्रि को एक ४५ वर्षीय युवक की उसके घर में अज्ञात द्वारा धारदार हथियार से गर्दन में प्रहार कर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। हत्या की घटना जिस तरह से सामने आई है उसको लेकर प्राथमिक रूप से यह कहा जा रहा है कि अज्ञात हत्यारे द्वारा मृतक जब अपने घर में सो रहा था उसी दौरान वहां पहुंचकर धारदार हथियार से २ से ३ तीन बार गर्दन में प्रहार कर हत्या कर दी गई। हत्या किसने की और इसके पीछे क्या कारण रहा इसको लेकर घटना वारदात के सामने आने के अभी तक वारदात एक अबूझ पहेली बनीं हुई है। मृतक गोविन्द रैकवार पिता स्वर्गीय वृन्दवन रैकवार उम्र ४५ वर्ष का शव आज सुबह उसकी माँ जब पहुंची तो खून से लथपथ दिखाई दिया जिससे मृतक युवक की माँ बिलख-बिलखकर रोने लगी। गांव के एक युवक की हत्या हो जाने की जानकारी कुछ समय बाद पूरे गांव तक फैल गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों से १०० डायल पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा को प्राप्त हुई।
यह भी पढ़े -दुबई से संचालित अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह से जुडे पांच जालसाज गिरफ्तार
जानकारी प्राप्त होते ही नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा पुलिस स्टाफ के साथ तत्काल ही रवाना होकर ग्राम सुनहरा पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया तथा घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद घटना की जांच को लेकर पुलिस की एफएसएल टीम मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। सूचना पर पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम पुलिस डॉग के साथ सुनहरा पहुंची एवं पुलिस डॉग से घटना स्थल का मुआयन करवाया गया और घटना से जुडे साक्ष्यों को लेकर सुराग जुटाने का प्रयास किया गया। घटना की प्रारम्भिक जांच कार्यवाही पूरी करने एवं जांच टीमों द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जाने के पश्चात पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया एवं जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पीएम करवाने के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार उसके गांव सुनहरा में कराया गया।
यह भी पढ़े -पॉलिटेक्निक ग्राउंड में पन्ना क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ, पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट खेलकर किया उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक पहुंचे, घटना स्थल का किया निरीक्षण
ग्राम सुनहरा में ४५ वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक संाई कृष्णा एस थोटा शाम को सुनहरा ग्राम स्वयं पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना से जुडी जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से प्राप्त की गई तथा जांच कार्यवाही के संबध में थाना प्रभारी और पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए। हत्या की इस वारदात के बाद मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कुछ लोगों से पूंछताछ भी की गई परंतु देर शाम तक ही स्थिति यह रही कि पुलिस के लिए फिलहाल पूरी वारदात अबूझ पहेली बनी हुई है।
यह भी पढ़े -सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले शराबियों पर सख्त हुई कोतवाली पुलिस, दस शराबियों को अलग-अलग स्थानों पर पकडकर की कार्यवाही
शादीशुदा था मृतक, साथ छोडक़र चली गई थी पत्नी
मृतक गोविन्द रैकवार को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतक की काफी पहले शादी हो चुकी थी जिसकी एक पुत्री भी है किन्तु मृतक की पत्नी उसे काफी समय पहले ही छोडकर चली गई थी। मृतक अकेला रहता था बच्ची की देखभाल मृतक की माँ करती है जो कि घर के पीछे के हिस्से में रहती है। मृतक को माँ ही खाना आदि बनाकर देती थी रात्रि में मृतक अपने घर के कमरे में सो गया था और आज सुबह उसकी हत्या होने का घटनाक्रम सामने आया। मृतक का जहां पर घर है वह सुनहरा बस्ती का क्षेत्र है किन्तु रात्रि में हुई वारदात की किसी को भी भनक तक नहीं लगी। जिस तरह से पूरा घटनाक्रम सामने आया है उसके चलते हत्या की पूरी वारदात का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Created On :   23 Sept 2024 6:30 PM IST