युवा वाहिनी गणेश मंडल ने उठाया 10 क्षयरोग मरीजों के पोषाहार की जिम्मा

Yuva Vahini Ganesh Mandal took up the responsibility of nutrition of 10 tuberculosis patients
युवा वाहिनी गणेश मंडल ने उठाया 10 क्षयरोग मरीजों के पोषाहार की जिम्मा
सराहनीय युवा वाहिनी गणेश मंडल ने उठाया 10 क्षयरोग मरीजों के पोषाहार की जिम्मा

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका की ओर से क्षयरोग मुक्त शहर के लिए टीबी रोगी को सामुदायिक सहायता करने उपक्रम चलाया जा रहा है। व्यक्ति व विविध संस्थाओं का सहयोग पाने मनपा की ओर से अपील भी की गई थी। इस अपील को प्रतिसाद देते हुए विप्र युवा वाहिनी गणेश मंडल ने 10 क्षयरोग मरीजों के पोषाहार का जिम्मा एक साल के लिए उठाया है। आरोग्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय नीतिगत योजना अंतर्गत 2025 तक क्षयरोग मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है। 

अकोला महानगरपालिका क्षेत्र में भी क्षयरोग मुक्ति के लिए विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रयास शुरू है। क्षयरोगमुक्त भारत का लक्ष्य पूरा करने की दृष्टि से समाज के विविध स्तरों पर काम करनेवाली संस्था तथा व्यक्तियों से समन्वय साधना जरूरी है। इसलिए केंद्रीय क्षयरोग विभाग ने टीबी रोगी को सामुदायिक सहयोग उपक्रम चलाने का निर्णय लिया है। टीबी मरीज का उपचार सफलता से पूर्ण करने मरीज को अतिरिक्त मदद करने, सामाजिक सहयोग बढ़ाने, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के माध्यम से मरीज को मदद करने, क्षयरोगी को लेकर समाज में जनजागृति करने, मरीज को पोषाहार की आपूर्ति करने की जरूरत है। इसलिए उपक्रम हाथ में लिया गया है। इस उपक्रम में गैर सरकारी संस्था, व्यक्ति, सार्वजनिक संस्था, उद्योग संगठन, कॉर्पोरेट्स आदि से समन्वय साधकर शहर क्षयरोग कार्यालय की ओर से व्यवस्था निर्माण की जाएगी। अकोला मनपा क्षेत्र में उपचार ले रहे मरीज के इलाज का जिम्मा कम से कम एक वर्ष के लिए उठाने, व्यवसायिक समर्थन आदि अपेक्षित है। इसलिए नागरिक केंद्र टि.यु. कार्यक्षेत्र में मरीजों की सहायता के लिए अपना सहयोग दे, ऐसी अपील शहर क्षयरोग कार्यालय की ओर से की गई थी।

उपक्रम अंतर्गत विप्र युवा वाहिनी गणेशोत्सव मंडल ने 10 टीबी के मरीजों के पोषाहार की जिम्मेदारी एक वर्ष के लिए उठाई है। 31 अगस्त गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त पर मंडल ने शहर क्षेत्र के 5 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 5 मरीजों के पोषाहार की जिम्मेदारी ली। इस पर मनपा वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा. अस्मिता पाठक, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने मंडल को भेंट देकर सत्कार किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुमित शर्मा, एड. सौरभ शर्मा, एड. गिरीराज जोशी, विदुर शर्मा, गोपाल शर्मा, अखिल व्यास, मनपा क्षयरोग कार्यालय के उमेश पद्मने, वसंत उन्हाले उपस्थित थे।

Created On :   1 Sept 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story