Akola News: बिल्डर मिश्रा पर जानलेवा हमला, दूसरा आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बिल्डर मिश्रा पर जानलेवा हमला, दूसरा आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
  • खदान पुलिस को सौंपा आरोपी
  • स्थानीय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

Akola News : स्थानीय गौरक्षण रोड़ स्थित माधव नगर निवासी प्रसिद्ध बिल्डर राम प्रकाश मिश्रा उम्र 55 साल पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में स्थानीय अपराध शाखा को सफलता मिली है। इस आरोपी को पुलिस ने नागपुर से दबोचकर आगे की तफ्तीश के लिए खदान पुलिस को सौंप दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को चाकू हमले में घायल हुए राम प्रकाश मिश्रा ने खदान थाने में रिपोर्ट दी कि वह रात करीब 10 बजे नागपुर से अकोला स्थित अपने घर लौट रहे थे। अपने कार्यालय के सामने वाहन से उतर रहे थे, तभी मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर पर तेज चाकू से कातिलाना हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर मौके से भाग गए। रामप्रकाश मिश्रा की शिकायत पर खदान पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 3 (5) के तहत मामला दर्ज दिया था। अपराध में आरोपी अज्ञात होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके को अपराध का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंप दी। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक शेलके ने पुलिस उपनिरीक्षक विजय चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम गठित कर अपराध का पर्दाफाश करने के लिए टीम का उचित मार्गदर्शन किया। जांच टीम के अधिकारियों ने घटना के समय उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी पहलुओं और गोपनीय मुखबिरों का उपयोग करते हुए अपराध की जांच की और घटना में लिप्त नागपूर निवासी आरोपी पवन विट्ठल कुंभलकर (31) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा एक साथी के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी नागपुर के क्राइम यूनिट के संपर्क करते हुए उनकी मदद से पवन कुंभलकर के साथी आरोपी मंगेश उर्फ दादा तोताराव सावरकर को क्राइम यूनिट के माध्यम से नागपुर से हिरासत में लिया तथा मामले की पूछताछ के लिए आरोपी को खदान पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। कार्रवाई की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में पुलिस सहनिरीक्षक विजय चव्हाण, उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, पुलिस अमलदार दशरथ बोरकर, अब्दुल मजीद, रवींद्र खंडारे, महेंद्र मल्लिये, वसीमुद्दीन शेख, अविनाश पाचपोर, गोकुल चव्हाण, शेख अंसार, भीमराव दीपके, अशोक सोनोने, राहुल गायकवाड़़ और ड्राइवर मनीष ठाकरे के दल ने सहभाग लिया था।

Created On :   7 Dec 2024 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story