मेले को लेकर युवा निर्यातक दिखे उत्साहित

Young exporters were excited about the fair
मेले को लेकर युवा निर्यातक दिखे उत्साहित
भदोही मेले को लेकर युवा निर्यातक दिखे उत्साहित

डिजिटल डेस्क , भदोही। दिल्ली के ओखला में सीईपीसी द्वारा चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन 25 मार्च से होगा। इसके लिए सीईपीसी द्वारा तैयारियाें को अंतिम रुप दिया जा रहा है। निर्यातक भी अपने बनाएं गए दरी व  कालीनों के सैंपल को  नए रूप रेखा देने में लगे हुए  हैं। जो। २३ से  24 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य मो.वासिफ अंसारी ने कहा कि दो साल बाद कोरोना के कारण मेले का आयोजन हो रहा है। यह भारतीय कालीन मेला कालीन उद्योग के लिए संजीवनी साबित होगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब ने कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कालीन मेलों का आयोजन ठप था। ऐसे में आयातक भी लंबे समय से मनचाहे उत्पादों की खरीदारी नहीं कर सके हैं। यही कारण है कि मेले का न सिर्फ महत्व बढ़ गया है बल्कि बेहतर व्यवसाय होने की संभावना को बल मिलेगा। सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य  रोहित गुप्ता ने कहा कि कालीन मेले को लेकर निर्यातक का उत्साहित हैं। इस मेले में करीब  55 से ७० देशों के करीब २१० से  २५०अधिक आयातकों ने पंजीकरण करा लिया है। जबकि 195 स्टाल निर्यातकों द्वारा बुक कर लिया गया है। मेला काफी अच्छा रहेगा। सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तियाज अंसारी ने कहा कि निर्यातकों को रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण चिता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके कारण कालीन मेले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्टाल बुकिग शत प्रतिशत हो चुकी है। जबकि उम्मीद से अधिक 360 आयातक भागीदारी के लिए आ रहे हैं।
 

Created On :   21 March 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story