भदोही: कंप्टीशन के दौर में आयातक पसंद कर रहे हैं अच्छा और सस्ता आइटम: जावेद

कंप्टीशन के दौर में आयातक पसंद कर रहे हैं अच्छा और सस्ता आइटम: जावेद

डिजिटल डेस्क, भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा भदोही में दूसरी बार 8 अक्टूबर से कालीन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजित होने वाले कालीन मेले को लेकर सभी कालीन निर्यातक खुश व उत्साहित हैं।

परवेज कार्पेट के पार्टनर जावेद अंसारी ने कहा कि भदोही में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के द्वारा कालीन मेले का आयोजन किया जाना सराहनीय पहल है। इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाएं व कम है। यहां पर कालीन मेला का आयोजन होने से उद्योग के विकास के साथ ही यहां के ढांचागत व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भदोही में पिछली बार पहली मर्तबा कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा कालीन मेले का आयोजन किया गया था। वह मेला काफी सफल रहा था। इस बार का कालीन मेला उससे भी कहीं ज्यादा सफल रहेगा। ऐसी आशाएं सभी निर्यातकों की है। श्री अंसारी ने कहा कि यह मेला भदोही में हो रहा है इसलिए निर्यातक संग कालीन से जुड़े सभी लोग उत्साहित है। कहा निर्यातक जिन्होंने कालीन मेले के लिए स्टाल की बुकिंग कराई वह तथा जो मेले में पार्टिसिपेट नहीं कर रहें हैं वह भी कालीन के नए-नए सैंपल बनाएं गए हैं। क्योंकि कालीन मेले में शामिल होने के बाद आयातक कालीन कंपनियों में भी विजि़ट करने जाते हैं। वहां पर भी वह सैंपलों को देखते हैं और पसंद आने पर आयातकों द्वारा आर्डर दिए जाते हैं। श्री अंसारी ने कहा कि कंप्टीशन के इस दौर में सभी आयातक अच्छा और सस्ता आइटम पसंद कर रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए ऐसे में अच्छे और सस्ते कालीनों का सैंपल सभी निर्यातकों द्वारा तैयार कराया गया है।

Created On :   5 Oct 2023 8:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story