भदोही: ओटीएस की जानकारी के लिए चला डोर टू डोर अभियान

ओटीएस की जानकारी के लिए चला डोर टू डोर अभियान

डिजिटल डेस्क, भदोही। विद्युत विभाग के एक्सईएन अभिषेक यादव, एईआर जेके पटेल व जेई प्रमोद चौहान के नेतृत्व में विभागीय टीम नगर के बंधवा मर्यादपट्टी में सोमवार को धमकी। जहां पर उनके द्वारा मोहल्ले में डोर टू डोर जाकर विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जेई प्रमोद चौहान ने बताया कि विद्युत के बजाए उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना चलाया जा रहा है। इस योजना में 100 प्रतिशत सरचार्ज को माफ किया जा रहा है। योजना की शुरुआत 8 नवंबर से की गई है। उसी दिन से अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक किया जाएगा। जो भी उपभोक्ता ओटीएस का लाभ लेना चाहते हैं।

वह विभाग के कार्यालय में बनाएं गए ओटीएस के काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन जरुर करा लें। बिना रजिस्ट्रेशन के इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जेई श्री चौहान ने बताया कि इस योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी देने के लिए गली मोहल्लों में उपभोक्ताओं के डोर टू डोर पहुंच रहे हैं। ताकि उनको इस योजना के बारे में जानकारी दिया जाएं और वें इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना की समाप्ति के बाद विभाग द्वारा वृहद चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अगर इसके बावजूद भी जिन उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली बिल का बकाया पाया गया तो उनका कनेक्शन काटते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   15 Nov 2023 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story