ग्रामीणों ने बताई राशन, स्वास्थ्य और पानी की समस्या, निराकरण के दिए निर्देश

Villagers told the problem of ration, health and water, instructions were given to solve them
ग्रामीणों ने बताई राशन, स्वास्थ्य और पानी की समस्या, निराकरण के दिए निर्देश
बालाघाट ग्रामीणों ने बताई राशन, स्वास्थ्य और पानी की समस्या, निराकरण के दिए निर्देश

डिजिटस डेस्क  बालाघाट। जनपद पंचायत बैहर और बिरसा के ग्राम पंचायत बम्हनी तथा गुदमा पंचायतों का जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका निवारण भी किया। ग्रामीणों ने सीईओ को राशन कार्ड, स्वास्थ्य, पेंशन, स्वरोजगार, पोस्ट ऑफिस, बिजली के पोल जैसी कई समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम बम्हनी निवासी अनीता परवार ने बताया कि पीने योग्य पानी दूर से ला रहे हैं। ग्रामीणों ने पानी की उपलब्धता के लिए गांव में हैंडपंप लगवाने की मांग की गई, जिस पर अधिकारी ने हैंडपंप खनन करने निर्देशित किया। बिजली पोल की समस्या के निवारण के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने कहा गया। राशन कार्ड, राशन पर्ची एवं किसान सम्मान निधि की राशि कृषकों को दिलाने के लिए पटवारी एवं तहसीलदार को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद वन ग्राम मुक्की में (बिजा नाला) नवीन तालाब निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। 
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने किया निर्देशित
विकासखंड बिरसा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुदमा के वन ग्राम चिचंगपुर में निवारत 26 परिवारों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणजनों ने बताया कि गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या है। ग्राम के कुएं के पानी में आयरन बहुत अधिक मात्रा में है, जो पीने योग्य नहीं है। इस पर श्री कुमार ने जनपद पंचायत बिरसा को निर्देशित किया गया कि निर्मल नीर डेढ़ माह के भीतर बना लिये जाएं। लोगों को कृषि को लाभ का धंधा बनाकर आत्मनिर्भर बनाने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा 26 परिवारों को औषधि पौधे, फलदार पौधे, सब्जी-भाजी लगाने के लिए चिन्हांकित किया गया है।

Created On :   4 Feb 2022 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story