भीषण जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण सड़क पर उतरे।

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना रोड पर जाम लगा कर किया प्रदर्शन भीषण जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण सड़क पर उतरे।

डिजीटल डेस्क, दमोह। गर्मी आते ही गांवों में भीषण जल संकट की स्थिति बन गई है। ऐसे में पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। कई ग्रामीणों को 5 से 7 किलोमीटर दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। तो कई को प्राकृतिक स्त्रोतों नलों झीरियों आदि से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। ऐसे में परेशान ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को कोसने का काम कर रहे हैं। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को दमोह पन्ना रोड पर स्थित घुटरिया ग्राम के लोग आक्रोशित हो गए और पानी नहीं मिलने से परेशान होकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन के कारण दमोह पन्ना मार्ग पर दोनों तरफ लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है। दोपहर 1:00 बजे तक जाम नहीं खुल सका था, जबकि चिलचिलाती धूप में गांव के बच्चे, बूढ़े से लेकर महिलाएं युवा भी बैठे हुए थे और पानी के खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीण स्थानीय विधायक पीएल तंतुवाए व अन्य के विरुद्ध भी नारेबाजी करते हुए नजर आए। ग्रामीणों का कहना था, कि बीते 2 माह से घुटरिया ग्राम के लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं, गांव में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में दैनिक उपयोग व पेयजल के लिए पानी कहां से लाएं। बार-बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आग्रह करने के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी है, ऐसे में अब सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन ना करें तो क्या करें, मजबूर है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव के लोग नहीं माने।
 

Created On :   12 April 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story