सडक़ नहीं बनने से परेशान ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मोहन्द्रा सडक़ नहीं बनने से परेशान ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के मजरा टोला गांव रानीपुरा के ग्रामीणों द्वारा सडक़ मार्ग नही बनने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुये अनूठे तरीके से प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से सडक़ की मांग की जा रही है किन्तु सडक़ नही बनने से ग्रामीणों को दलदल और कीचड़ से भरे मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है जिससे नाराज ग्रामीणों द्वारा आज सडक़ मार्ग में धान के पौधे रोपित किये गये तथा बताया कि सडक़ में लगाये धान के पौधों से जो  धान होगी उसे ग्रामीणजन जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेगे जिससे शासन-प्रशासन मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों के दुख-दर्द को नजर अंदाज कर रहा है व चावल की खीर बनवाकर सरकार आनंद उठाये। ग्रामवासियो ने बताया कि सिमरिया मोहन्द्रा मार्ग से ०१ किलोमीटर अंदर निवासरत रानीपुरा मार्ग के लिये पक्की सडक़ मार्ग का निर्माण नही हुआ है। जिससे आवाजाही में काफी परेशानी का हर दिन ग्रामवासियों एवं बच्चो तथा बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दलदल सडक़ मार्ग की वजह से गांव में एम्बूलेन्स भी नही आ पाती। उन्होने कहा एक ओर सरकार अमेरिका जैसी सडक़ो  की बात प्रदेश में कर रही है वहीं हम लोगों के लिये आवागमन हेतु सालो से मांग करने के बाद भी सडक़ का निर्माण नही कराया जा रहा है। आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये ग्रामीणों में मुख्य रूप से  पुखराज यादव,चतुर,रविन्द्र पटेल रामकिशोर यादव, रामभगत यादवए रामेश्वरी पटेल अशोक पटेल, भागीरथ पटेल, प्रमोद पटेल, ब्रजेंद्र पटेल, सिल्लू पटेल, अर्जुन यादव, लोकपाल यादव , प्रतिपाल यादव, कंछेदी पटेल जगत पटेल, रवि पटेल, महेंद्र पटेल, संतकुमार पटेल, धीरेंद्र पटेल, कैलाश पटेल, दान सिंह, जयहिंद् यादव, पहलवान यादव, गुड्डू यादव, मिंटू यादव उपस्थित रहे
इनका कहना है
सरकार के विकास दावे खोखले है। किसानों द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन से दावो की पोल खुली है। जिले में भाजपा के दो विधायक तथा सांसद है इसके बावजूद गांव में इस तरह की बुनियादी समस्यों से कई ग्रामों के लोग परेशान है 
वीरेंद्र द्विवेदी
कांग्रेस नेता पवई 
समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी और ग्रामीणों की सडक़ की मांग पूरी हो इसके लिये उचित मंच पर प्रभावी तरीके से ग्रामीणों का पक्ष रखेगें। 
भास्कर पाण्डेय 
जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पन्ना 
मिट्टी और मुरमीकरण के लिए कई महीने पहले ग्राम पंचायत से फाइल बनाकर जिला पंचायत के लिए भेजी गई थी जो अभी तक स्वीकृत नहीं हुई है। समस्या के स्थाई निदान के लिए मुख्यमंत्री सडक़ योजना के तहत यहां पक्की सडक़ का निर्माण किया जाना जरूरी है।
 

Created On :   29 Aug 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story