टीईटी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
लखनऊ टीईटी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा का पेपर लीक किये जाने के मामले में शनिवार को मुख्य आरोपी अरविंद राणा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के मेरठ क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कुख्यात नकल माफिया अरविन्द राणा और उसके साथी राहुल को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना से गिरफ्तार किया है। शातिर अपराधी राणा के विरुद्ध दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इसी मामले के एक अन्य आरोपी निर्दोष चौधरी ने पहले ही शामली की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। निर्दोष ने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपये में परीक्षा के पेपर की फोटो कॉपी बेची थी। निर्दोष चौधरी अलीगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। उन्होंने बताया कि राणा का नाम सामने आने के बाद उसे नामजद आरोपी बनाया गया था। टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है जिससे उसके गैंग के अन्य साथियों को पकड़ा जा सके।
लखनऊ स्थित एसटीएफ मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार शामली थाना कोतवाली में इन वांछित आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज था। दोनों को बुढ़ाना में बिटावदा शिव मन्दिर के सामने से शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विवरण का जिक्र करते हुए एसटीएफ के बयान में बताया गया कि अरविन्द राणा पुत्र ब्रहमपाल सिंह शामली जिले के बझेडी गांव का निवासी है। जबकि, राहुल पुत्र भोपाल सिंह बुढाना थाने के ग्राम बिटावदा का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 28 नवंबर को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 273 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 होनी थी। सुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से परीक्षा संपन्न कराये जाने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा जरूरी सूचनायें संकलित कर माकूल कार्यवाही की जा रही थी। अरविन्द राणा ने पूछताछ में बताया कि उसने राहुल से कहा था कि वह मोनू से यूपी टीईटी का पेपर लेकर आये तथा वे दोनों मिलकर अभ्यर्थियों को तैयार करेंगे। उसके बाद राहुल उक्त पेपर मोनू से लेकर आया था तथा दोनों ने मिलकर अभ्यर्थियों से 50-50 हजार रुपये लेकर पढ़ाया था। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद शामली थाना कोतवाली में दर्ज मामले में अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   2 April 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story