- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- वीरगति को प्राप्त एएसआई को दी...
वीरगति को प्राप्त एएसआई को दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। सीएम के बालाघाट दौरे के दौरान वारासिवनी से ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे खैरलांजी थाना में पदस्थ एएसआई देवराम पिता महिपाल पटले (52) का गत रात सड़क हादसे में निधन हो गया। मंगलवार को पुलिस लाइन में रखे गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मृतक के परिजनों के अलावा पुलिस के आला अफसरों, नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बता दें कि कोतवाली कॉलोनी में रहने वाले स्व. देवराम पटले अपनी मोटरसाइकिल से बीती रात वारासिवनी से बालाघाट लौट रहे थे, तभी गर्रा पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक खड़े ट्रक से जा भिड़ी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी की आकस्मिक मौत से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है। श्रद्धांजलि अर्पित करने आईजी संजय कुमार, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआई केएस गेहलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, पार्षदगण सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिया जाएगा शहीद का दर्जा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बिसेन ने आईजी, एसपी तथा कलेक्टर से चर्चा कर परिजनों व पुलिस जवानों की मंशानुसार मृतक को शहीद का दर्जा दिए जाने की कार्रवाई किए जाने बात कही। जिस पर आला अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा व्यक्तिगत रूप से मृतक श्री पटले के परिजनों को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की तथा श्री बिसेन ने स्व. पटले के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि जिले के लिए भी बड़ी क्षति बताया।
Created On :   7 Sept 2022 3:10 PM IST