जंगल में बाघ के दीदार कर रोमांचित हुए पर्यटक

Tourists were thrilled to see a tiger in the forest
जंगल में बाघ के दीदार कर रोमांचित हुए पर्यटक
सड़क पर मिला मादा तेंदए का शव, जाँच में जुटा अमला जंगल में बाघ के दीदार कर रोमांचित हुए पर्यटक


डिजिटल डेस्क बालाघाट। शनिवार को वन्यजीव प्राणियों से जुड़ी दो बड़ी खबरें आईं। सोनवानी जंगल के टेकाड़ी घाट में पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए तो वहीं, शनिवार शाम करीब 6.30 बजे सिझोरा परिक्षेत्र अंतर्गत मंडला-रायपुर (एनएचएस-30) पर हालोन पुल के ऊपर एक मादा तेंदुआ वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत पाया गया। जानकारी के अनुसार, मादा तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉ. संदीप अग्रवाल वन्य प्राणी पशुचिकित्सक अधिकारी, कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला द्वारा क्षेत्र संचालक एसके सिंह व उप संचालक बफर एनके सिंह की उपस्थिति में किया गया। प्रथम दृष्टया तेंदुए की मृत्यु किसी तेज रफ्तार वाहन से टकराकर खोपड़ी में संघटित घोट के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद एनटीसी प्रोटोकॉल के तहत शव को जलाकर नष्ट किया गया।
सोनवानी जंगल है करीब 25 बाघों का मूवमेंट
शनिवार शाम को ही जिले के सोनवानी जंगल के टेकाड़ी घाट में घूमने पहुंचे लोगों के सामने तब भय की स्थिति बन गई, जब चार पहिया वाहन के सामने अचानक एक बाघ रास्ता पार करते दिखाई दिया। इस दौरान लोगों ने खामोशी के साथ बाघ के रास्ता पार करते हुए पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। बताया जाता है कि सोनवानी जंगल में करीब 25 बाघों की मूवमेंट है, जो अक्सर ग्रामीणों व यहां घूमने आने वाले सैलानियों को अक्सर दिखाई देते हैं।

Created On :   6 Nov 2021 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story