पैन कार्ड का गलत यूज कर ले लिया 15 हजार का लोन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बालाघाट पैन कार्ड का गलत यूज कर ले लिया 15 हजार का लोन

डिजिटल डेस्क, बालाघाट । जिले में फर्जी तरीके से लोन देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोतवाली स्थित साइबर नोडल शाखा में बालाघाट व कटंगी के रहने वाले दो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों पीडि़तों के पैन और आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए फ्रॉडर द्वारा धनी एप में पीडि़तों को अकाउंट बनाया गया और पीडि़तों के नाम पर करीब पंद्रह हजार का लोन लिया गया। अब एप कंपनी द्वारा आधार व पैन कार्ड में दर्ज पीडि़तों के पते के आधार पर उनसे लोक रिकवरी के लिए दबाव बना रही है, जिससे पीडि़त मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। साइबर नोडल शाखा में पदस्थ आर. चांदनी शांडिल्य ने बताया कि पीडि़तों द्वारा कभी जाने-अनजाने में अपने पैन कार्ड या आधार कार्ड का इस्तेमाल कैफे, वॉट्सएप ग्रुप या अन्य जगहों पर किया गया होगा, जिसकी मदद से फर्जी तरीके से उनके कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है। उक्त मामले की विवेचना जारी है। 
इधर, लिंक भेजकर पीडि़त के नाम पर ले लिया लोन
साइबर शाखा में एक और मामला लोन के फर्जीवाड़े से जुड़ा है, जहां एक पीडि़त ने सोशल मीडिया पर एक एजुकेशन एप का विज्ञापन देख, उस पर क्लिक किया। कुछ फर्जी कॉलर ने उससे यूपीएससी कोचिंग के नाम पर सिलेबस के पैकेज दिलाने के नाम पर उसके मोबाइल पर एक लिंक शेयर की और उस पर क्लिक कर अपना पैन और आधार कार्ड सहित बैंक संबंधी जानकारी देने कहा। पीडि़त द्वारा उक्त कार्रवाई करने के बाद उसके नाम पर अर्ली सैलरी नामक लोन एप में फर्जी आइडी बनाकर करीब 50 हजार रुपए का लोन ले लिया गया। पीडि़त के बैंक खाते से मई माह में ढाई हजार रुपए की एक ईएमआई भी कट चुकी है। खाते से लोन के नाम पर पैसे कटने के बारे में पता चलते ही पीडि़त ने इसकी शिकायत साइबर शाखा में की है, जिसकी विवेचना की जा रही है।
इनका कहना है
लोन फ्रॉड से जुड़े मामले लोगों की लापरवाही के कारण भी बढ रहे हैं। अपील है कि वे अपने पैन कार्ड या आधार कार्ड संबंधी जानकारी सार्वजनिक न करें और अनजान द्वारा इन कार्ड से जुड़ी मांगने पर उसे जानकारी न दें। 
 

Created On :   3 Jun 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story