गणेश विसर्जन करने गए तीन युवक उमरार नदी में बहे, दो को बचाया

Three youths who went to immerse lord ganesh drowned in umrar river
गणेश विसर्जन करने गए तीन युवक उमरार नदी में बहे, दो को बचाया
गणेश विसर्जन करने गए तीन युवक उमरार नदी में बहे, दो को बचाया

डिजिटल डेस्क, उमरिया। तेज वर्षा के बीच गुरुवार शाम उमरार नदी में गणेश विसर्जन करने के लिए तीन नवयुवक हादसे का शिकार हो गए। ज्वालामुखी नदी घाट में शिवम राय, कान्हा तथा गणेश अन्य साथियों के साथ प्रतिमा लेकर नदी में घुसे थे। इसी दौरान कुछ लोग पानी में डूबने लगे। समय रहते शिवम व कान्हा को पानी से बाहर लाया गया जबकि गणेश नदी में ही लापता हो गया। तीनों की उम्र 14-17 वर्ष की बताई जा रही है। गणेश ज्वालामुखी कैमोर से अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था और यह घटना हो गई। शाम साढ़े बजे हुई घटना के दो घण्टे बीतने के बाद भी लापता को नहीं तलाशा जा सका है।

एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह ने बताया गुरुवार शाम ज्वालामुखी बस्ती के कुछ लोग प्रतिमा विसर्जित करने गए हुए थे। ये तीनों प्रतिमा को लेकर नदी में उतरे। इतने में तेज बहाव के चलते सम्भल नहीं पाए और बहने लगे। पानी में डूबता देख अंधेरे में अन्य लोग कूदे और दो को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन तीसरे साथी गणेश राय का कहीं पता नहीं चला। शाम को अंधेरा होने के चलते ढूढ़ने में दिक्कत आ रही थी। ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही उमरार बांध का पानी ओवर फ्लो आकर नदी में मिल रहा था। इसलिए नदी का पानी लगातार बढ़ रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासनिक लापरवाही के आरोप मढ़ रहे हैं। उनका कहना है हर साल यहां विसर्जन होता है लेकिन प्रकाश तक की व्यवस्था नहीं की गई थी।

Created On :   12 Sept 2019 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story