- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पिकनिक मनाने गई महिलाओं में तीन लोग...
पिकनिक मनाने गई महिलाओं में तीन लोग नदी में डूबे, एक युवती की मौत
डिजिटल डेस्क,बालाघाट। रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ सोमवार को पिकनिक मनाने गए कुछ लोगों की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। दोपहर करीब 2 बजे वार्ड क्रमांक-10 रज़ा नगर में रहने वाली लगभग 13 से 14 महिलाएं वैनगंगा नदी के छोटे पुल के पास पिकनिक मनाने पहुंचे, लेकिन कुछ देर में ही वहां चीख पुकार मच गई। पत्थर के पास नहाने गए तीन लोग पानी में डूब गए, जिसमें दो महिलाओं को बचा लिया गया, जबकि एक युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली टीआई केएस गेहलोत और होम गार्ड व एसडीआरएफ की टीम पहुंची। बचाव दल ने करीब आधे तक चले रेस्क्यू के बाद युवती का शव बाहर निकाला।
वापस नहीं लौटी टीना
जानकारी के अनुसार, रज़ा नगर निवासी रानू पति विक्की भारतसागर (28), एकता पिता किशोरी सोनवाने (25) और टीना पिता महेश खंडेट (18) अपने रिश्तेदार और पड़ोस की महिलाओं के साथ पिकनिक मनाने छोटे पुल गई थीं। नहाते वक्त करीब छह महिलाएं व युवतियां नदी के बीच रेतीली जगह के पास नहा रही थीं, तभी रानू, एकता और टीना डूब गईं। इनमें रानू और एकता को तो बचा लिया गया, लेकिन टीना वापस नहीं लौटी। रानू और एकता को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जिनकी हालत स्थिर है।
मजदूरों ने बचाई रानू और एकता की जान
मृतका टीना की नानी मालती बाई ने बताया कि हादसा पलक झपकते ही हो गया। पिकनिक मनाने सिर्फ महिलाएं और युवतियां आई थीं। टीना के पिता महेश खंडेत ऑटो चलाते हैं। नहाते-नहाते रानू, एकता और टीना गहरे पानी में चले गए। रानू और एकता बचाओ, बचाओ... चिल्लाने लगी। तभी बाकी लोग भी शोर मचाने लगे। इतने में बड़े पुल के पिल्लर का मरम्मत कार्य कर रहे मजदूरों ने आवाज सुनी और उन्होंने पानी में जाकर रानू और एकता को बाहर निकाल लिया, लेकिन टीना गहरे पानी में समा गई और एक घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला गया।
तटों पर चेतावनी बोर्ड नहीं
वैनगंगा नदी के छोटे के किनारे अक्सर लोगों को पिकनिक मनाते, नहाते, मछली पकड़ते देखा जाता है। प्रशासनिक स्तर पर यहां लोगों को गहरे स्थान के संबंध में कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया। इससे पहले भी उक्त स्थान पर ऐसे ही हादसे सामने आ चुके हैं।
इनका कहना है
सूचना मिली थी कि नदी तट पर तीन लोग डूब गए हैं। दो महिलाएं सुरक्षित हैं, लेकिन एक युवती टीना की डूबने से मृत्यु हो गई। रेस्क्यू दल द्वारा उसका शव निकाला गया है। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
अंजुल अयंक मिश्रा, सीएसपी बालाघाट
Created On :   7 Nov 2022 6:41 PM IST