गोंदिया से कटंगी और समनापुर के बीच चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन

जनता को राहत, आसान होगा सफर गोंदिया से कटंगी और समनापुर के बीच चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन

डिजिटल डेस्क बालाघाट। कोरोना संक्रमण के थमने के साथ बंद पड़ी ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। सोमवार से बालाघाट की जनता के लिए सहूलियत से भरा सफर शुरू हो गया है। गोंदिया से कटंगी और समनापुर के बीच तीन पैसेंजर ट्रेनों के दोबारा चलने से जनता को राहत मिली है। सोमवार को बालाघाट के रेलवे स्टेशन में पहले की तरह यात्रियों की चहलकदमी दिखाई दी। टाइगर सिटी बालाघाट में आपका स्वागत है... के एनाउंसमेंट के साथ प्लेटफॉर्म में ट्रेनों का आना-जाना लगा रहा है। मुख्य स्टेशन प्रबंधक एचएल कुशवाह ने बताया कि सोमवार से गोंदिया से कटंगी के लिए दो और गोंदिया से समनापुर के लिए एक पैसेंजर ट्रेन को दोबारा शुरू किया गया है, जो लॉकडाउन से बंद थीं। अभी और तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होना बाकी है, जिसके लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार है। बात करें किराये की तो यात्रियों को फिलहाल आदेश मिलने तक बढ़ा हुआ किराया ही देना होगा। गौरतलब है कि रेलवे मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेन का किराया पहले की तरह करने का आदेश जारी किया है, लेकिन ये आदेश फिलहाल पैसेंजर ट्रेन पर लागू नहीं किया गया है।

Created On :   15 Nov 2021 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story