- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- ड्रंक एंड ड्राइव का तीसरा मामला...
ड्रंक एंड ड्राइव का तीसरा मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अकोला. शहर यातायात नियंत्रण विभाग ने नशे में वाहन चलाने के कारण एक सप्ताह में यह तीसरा मामला चालक पर दर्ज किया है। घटना अशोक वाटिका चौराहे की है। ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस को मोटर बाइक क्रमांक MH-30-BQ7423 आडी तिरछी चलते हुए नजर आयी। इस चौराहे पर कर्तव्य पर तैनात पुलिस हवालदार राधेश्याम पटेल, हवालदार उमेश इंगले, हवालदार सुमेरसिंह राजपूत, हवालदार सुनील मूलतकर की टीम ने दुपहिया चालक को तत्काल रोक कर उसकी पड़ताल की। पूछताछ में पुलिस टीम का संदेह पक्का हो गया कि चालक ने निश्चित रूप से शराब पी रखी है। चालक ने अपना नाम सुधीर तेजराव जाधव (24) बटवाडी तहसील बालापुर बताया। पुलिस ने तत्काल ब्रिदिंग एनेलाइजर से चालक की जांच की जिसमें रिपोर्ट आने पर उसे शासकीय वैद्यकीय अस्पताल में आगे की जांच के लिए भेजा गया। चिकित्सा के बाद वैद्यकीय अधिकारी ने उक्त व्यक्ति शराब पीए हुए होने की पुष्टि करते हुए लिखित में अभिप्राय दिया जिसके कारण उक्त चालक के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में ड्रंक एन्ड ड्राइव का मामला दर्ज किया गया।
Created On :   26 Sept 2022 5:56 PM IST