- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- रिपोर्ट में दावा, युवक का था शव,...
रिपोर्ट में दावा, युवक का था शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
डिजिटल डेस्क बालाघाट। करीब ढाई महीने पहले किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव की बाघदेव पहाड़ी से बरामद जली हुई लाश के संबंध में फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट की मानें तो शव 25 से 28 वर्ष के किसी युवक का है। हालांकि, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार आसपास के गांवों में पूछताछ सहित क्षेत्र में उस समय गुमशुदा लोगों के परिवारों से बातचीत की जा रही है। किरनापुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया ने बताया कि पुलिस द्वारा पूर्व में भी थाने में दर्ज गुमशुदा लोगों की पतासाजी की गई थी, जो अब भी जारी है। मौका स्थल पर मिली पेट्रोल की बोतल, शासन द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए दी जाने वाली दवाइयों की शीशियों के आधार पर जांच की जा रही है। इस संबंध में आसपास पेट्रोल बेचने वालों और क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से भी दवाइयों के संबंध में पूछताछ की गई है।
महाराष्ट्र के गांवों में भी पूछताछ
श्री बारिया ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस द्वारा लगातार किरनापुर क्षेत्र के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया, आमगांव, रावनवाड़ी सहित आसपास के करीब दस गांवों में पूछताछ की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की और सघनता से जांच की जा रही है।
इधर, जांच के लिए भेजेंगे सैंपल
इधर, दूसरी तरफ दो दिन पहले लामटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगोपाठ बाबा मंदिर के नीचे जंगल में मिली जली हुई लाश के मामले में पुलिस द्वारा संभवत: सोमवार या मंगलवार को सैंपल भोपाल स्थित लैब भेजे जा सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बैहर) विजय डाबर ने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डॉक्टरों की मौजूदगी में शव के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
Created On :   10 April 2022 10:10 PM IST