ल्डिंग कारीगर की लापरवाही से उड़ा दरी कारखाने का टीन शेड

Teen shed of carpet factory blown up due to the carelessness of living artisan
ल्डिंग कारीगर की लापरवाही से उड़ा दरी कारखाने का टीन शेड
भदोही ल्डिंग कारीगर की लापरवाही से उड़ा दरी कारखाने का टीन शेड

डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर सहित आस-पास के इलाकों में सायं के समय कुछ देर तक आधी चली। आधी से हर तरफ गर्द और गुबार उड़ते रहे। नगर के बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ले में स्थित एक दरी के कारखाने में लगा टीन शेड वेल्डिंग कारीगर की लापरवाही के कारण उड़ गया। जिससे कारखाना संचालक को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उक्त स्थान पर पत्रकार ओबैदुल्लाह असरी का एक दरी का कारखाना है। जहां पर बुनकरों द्वारा दरी की बुनाई की जाती है। पिछले दिनों उन्होंने दरी कारखाने का निर्माण कराया था। उसके ऊपर उन्होंने टीन शेड लगवाया है। नगर के उक्त मोहल्ले में मदर हलीमा पब्लिक स्कूल के मोड़ के पास स्थित वेल्डिंग कारीगर आबिद से उन्होंने टीन शेड को लगवाया था। वेल्डिंग कारीगर द्वारा पतरे को एंगिल में ऐसे ही रखकर छोड़ दिया गया। उसके द्वारा पतरे और एंगिल को नट बोल्ट के सहारे नहीं कसा गया था। आधी आने के बाद कारखाने से टीन शेड उड़ गया। दरी के कारखाना संचालक ओबैदुल्लाह असरी ने कहा कि एक दिन पहले हवा चल रही थी तो पतरा तेज से आवाज कर रहा था। हालांकि वेल्डिंग कारीगर आबिद के पास गए और उससे कहा कि कारखाने में आकर देख लो। जहां पर नट बोल्ट नहीं लगा है उसे लगाकर कस दो। लेकिन वह आश्वासन देने के बावजूद भी नहीं आया और सोमवार को जब आधी चली तो इसकी लापरवाही खुलकर सामने आ गई। उसकी लापरवाही के कारण भारी नुकसान हो गया। अगर बारिश हो जाती तो काफी नुकसान उठाने पड़ते। कारखाना संचालक ने कोतवाली में पहुंचकर वेल्डिंग कारीगर आबिद के इस लापरवाही की शिकायत पुलिस से की है। उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।


 

Created On :   24 May 2022 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story