- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- रकम दोगुनी करने वाले आरोपियों को...
रकम दोगुनी करने वाले आरोपियों को बचाने समर्थको का हुजूम उमड़ा
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। कम समय में रुपए दोगुने करने के खेल बालाघाट पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लांजी व किरनापुर के अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर 11 आरोपियों को 10 करोड़ की नकद राशि, 16 मोबाइल व अहम दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं, बुधवार को 11 में से 8 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। शुकवार को अंबेडकर चौक तक पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोका है जिससे उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब बड़ी संख्या में समर्थक लोग मुख्य आरोपी सोमेंद्र कंकरायने, हेमराज आमाडारे तथा अजय तिड़के के समर्थन में नारेबाजी करने लगे और उन्हें रिहा करने की मांग करने लगे।
चहेतों के मसीहा बन बैठे आरोपी-
दरअसल, लांजी व किरनापुर क्षेत्र में पैसे डबल करने के खेल में लिप्त मुख्य आरोपियों के प्रति जनता की सहानुभूति इसलिए कोर्ट परिसर के बाहर फूट पड़ी, क्योंकि आरोपियों ने उनके पैसे दो से तीन गुने किए हैं, वह भी गैर कानूनी ढंग से जिन लोगों को तथा व्यापारियों को उनकी राशि दो-तिगुनी मिली, उनके लिए आरोपी मसीहा बन गए। हंगामे के दौरान आरोपी सोमेंद्र, हेमराज और अजय की नेताओं से ज्यादा लोकप्रियता नजर आई।
Created On :   20 May 2022 7:17 PM IST