मंगलवार से प्रारंभ हो रही है स्पेशल पैसेंजर ट्रेन , किराए टाइमिंग को लेकर जनता में रोष

Special passenger train is starting from Tuesday, public anger over fare timing
मंगलवार से प्रारंभ हो रही है स्पेशल पैसेंजर ट्रेन , किराए टाइमिंग को लेकर जनता में रोष
10 किमी के लिए भी देने होंगे 30 रुपए  मंगलवार से प्रारंभ हो रही है स्पेशल पैसेंजर ट्रेन , किराए टाइमिंग को लेकर जनता में रोष

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । मंगलवार से कटंगी-बालाघाट-गोंदिया के बीच लोकल ट्रेन का परिचालन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के नाम से शुरू होगा, लेकिन ट्रेन की टाइमिंग और किराया जनता में रोष पैदा कर रहा है। चाहे गोंदिया से बालाघाट पहुंचना हो या बालाघाट से गोंदिया या कटंगी जाना हो, किसी भी ट्रेन का समय जनता की जरूरत के मुताबिक मेल नहीं खा रहा। पहले इस रूट पर दिनभर में पांच बार गाडिय़ों का परिचालन होता था, लेकिन मंगलवार से सिर्फ दो फेरों में गाड़ी चलेगी। बात करें किराए की, तो पहले की तुलना में किराया तीन गुना बढ़ गया है, जो जनता की जेब पर भारी पड़ेगा। स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का किराया एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर कम से कम 30 रुपए प्रति यात्री लिया जाएगा। पहले ये महज 10 रुपए था। अगर किसी यात्री को बालाघाट से गर्रा (महज 7 किमी) भी जाना हो तो उसे 30 रुपए देना होगा। यानी ट्रेन लोकल, किराया स्पेशल।   
समझ से परे डेमो ट्रेन के फेरे 
लोगों का कहना है कि रेलवे द्वारा जारी टाइमिंग समझ से परे है। दरअसल, जो ट्रेन गोंदिया से सुबह 9 बजे निकलेगी, वह बालाघाट 10.20 बजे पहुंचेगी। यही ट्रेन कटंगी से रवाना होकर दोबारा बालाघाट दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी। ऐसे में जो लोग गोंदिया काम के लिए जाते हैं उनके लिए ये समय सटीक नहीं बैठ रहा। इसके अलावा विद्यार्थियों, व्यापारियों, स्कूल टीचर के लिए टाइमिंग फिट नहीं बैठ रही। साथ ही गोंदिया से नागपुर या अन्य दूसरे बड़े स्टेशन जाने के लिए भी उक्त समय सारिणी फायदेमंद नहीं है।
50 किमी तक 30 रुपए देने होंगे 
अब गोंदिया से कटंगी के बीच 50 किमी के दायरे में पडऩे वाले किसी भी स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्री को 30 रुपए प्रति यात्री चुकाना पड़ेगा। 50 किमी से अधिक दूरी के लिए किराया 30 रुपए से बढ़ जाएगा। यानी पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता पर ट्रेन में यात्रा करना भी महंगा पड़ेगा।
इनका कहना है 
मंगलवार को सिर्फ सुबह के फेरे वाली गाड़ी चलेगी जबकि बुधवार से सुबह व शाम दोनों टाइमिंग की गाड़ी चलेगी। ये ट्रेन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी, जिसका किराया एक्सप्रेस गाड़ी की तर्ज पर मिनिमम चार्ज के रूप में 30  रुपए प्रति यात्री देना होगा। 
एचएल कुशवाह, मुख्य स्टेशन प्रबंधक, बालाघाट
 

Created On :   27 Sept 2021 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story