वॉलीबॉल स्पर्धा में शिवाजी महाविद्यालय विजेता

Shivaji Mahavidyalaya Winner in Volleyball Competition
वॉलीबॉल स्पर्धा में शिवाजी महाविद्यालय विजेता
अकोला वॉलीबॉल स्पर्धा में शिवाजी महाविद्यालय विजेता

डिजिटल डेस्क, अकोला। दो दिवसीय वॉलीबॉल स्पर्धा में अकोला के शिवाजी महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए एलआरटी महाविद्यालय की टीम को परास्त करते हुए स्पर्धा पर विजयी टीम घोषित हुई। आंतर महाविद्यालयीन स्पर्धा में 34 टीम शामिल हुई थी। संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविदयालय लड़कों की आंतर महाविद्यालयीन वॉलीबाल स्पर्धा का आयोजन अकोला में किया गया। इस स्पर्धा में 34 महाविद्यालय की टीम शामिल हुए थी। स्पर्धा का अंतिम मैच श्री शिवाजी महाविद्यालय तथा एलआरटी कॉमर्स के बीच खेला गया। जिसमें शिवाजी महाविदयालयके निखिल चव्हाण, ऋषिकेश शिरसाठ, योगेश घुगे, आदित्य शास्त्री, आकाश यादव, तथा शुभम मुल ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिदंदी टीम को 25-15, 15-25, 7-15 से मात देते हुए स्पर्धा कप पर कब्जा कर लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर प्राचार्य डा अंबादास कुलट ने खिलाड़ियोंका अभिनंदन किया। स्पर्धा के पश्चात विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरा मंच पर प्राचार्य के अलावा प्रा अलसेट, प्रा नरेंद्र बुजरूक, मुख्यध्यापक संतोष गजभिये, विनय थारकर, ज्योती काले, सविता राऊत के अलावा खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विजेता तथा उपविजेता टीम को मान्यवरोंने मोमेंटो प्रदान किया। इसके साथ उत्कृष्ठ खिलाड़ी ऑफ द टुर्नामेंट आदित्य शास्त्र, बेस्ट स्मैशर सलमान खान, बेस्ट डिफेंडर शुभम मुले, ऑलराऊंडर योगेश मुले को सम्मानित किया गया। स्पर्धा में पंच के रूप में संतोष गजभिये , विनय थारकर, निशांत वानखडे , सचिन निलगिरी, वैभव देहलीवाले, अभिलाष बडगे, जिया कोटक, यश गायकवाड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्पर्धा की सफलता के लिए नितीन वाघमारे ,विनय धारकर , अभिलाषा बडगे, निहाल चौधरी ,शुभम गोडे, रवी रामटेके, शुभम तेलगोटे ने प्रयास किया।

Created On :   11 Oct 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story