कच्ची शराब बनाने का कारखाना ध्वस्त, 4 पकड़ा

Raw liquor factory demolished, 4 caught
कच्ची शराब बनाने का कारखाना ध्वस्त, 4 पकड़ा
अकोला कच्ची शराब बनाने का कारखाना ध्वस्त, 4 पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर व्दारा गठित अकोला विशेष पुलिस दल ने शनिवार को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पातूर नंदापुर परिसर में निर्गुणा नदी के कछार में चल रही कच्ची (गावठी)  शराब खींचने की भट्टियों पर छापा मारकर यहां चल रहे कारखाने को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ कच्ची शराब, इसके निर्माण में लगने वाला कच्चा माल, शराब की खाली बोतलें सैकड़ों की तादाद में, बनकर तैयार कच्ची शराब की कई टंकियों समेत लगभग 2 लाख रूपए का माल और शराब खींचने वाले 4 लोग धर लिए। पुिलस की इस कार्रवाई में आरोपी बालकृष्ण उत्तम खंडारे, बबन अंबादास वाकपांजर, प्रितम राजेंद्र चक्रनारायण, भगवान उत्तम भगत को कच्ची शराब के कारखाने पर काम करते रंगे हाथ हिरासत में लिया है। इन सभी पर शराब प्रतिबंधक कानून के तहत पिंजर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

दो लाख की सामग्री जब्त

विशेष पुलिस दल ने अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची (गावठी) शराब के धड़ल्ले से चल रहे कारखाने पर एकाएक छापा मारा और आरोपियों समेत शराब बनाने की सामग्री ध्वस्त कर दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने कछार में अलग अलग स्थानों पर बनी भटि्टयों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में कच्ची शराब 200 लीटर, बनने के लिए तैयार माल 500 लीटर, भटि्टयों की सामग्री 60,000, देशी शराब की खाली बोतलें 200 नग, 20 लीटर से भरे जुए शराब शराब के 70 डिब्बे पंचों के सामने जब्त किए गए तथा आरोपियों को हिरासत में लेकर पिंजर पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी।

Created On :   14 March 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story