- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- रेलवे सलाहकार समिति की बैठक,...
रेलवे सलाहकार समिति की बैठक, अधिकारियों को समस्या से करवाया अवगत
डिजिटल डेस्क, अकोला। भुसावल परिमंडल के अधिकारियों ने रेलवे सलाहगार समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने अकोला रेलवे स्टेशन की असुविधाओं की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए अकोला से होते हुए वाराणसी, प्रयागराज के लिए ट्रेन उपलब्ध करवाने की मांग की। पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा लिया। अकोला रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर भुसावल परिमंडल के अधिकारियों के साथ रेलवे सलाहगार समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में भुसावल से आए आयसीएम येके पाठक व सीसीआई सुबप कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में रेलवे समिति सलाहगार के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर दुपहिया, चार पहिया वाहनों की समस्या तथा प्लेटफार्म क्रमांक दो व तीन पर शौचालय, यात्रियों को ठंडा पानी मिले इसके लिए आरओ मशीन, प्लेटफार्म क्रमांक एक व दो पर पीने के पानी की व्यवस्था के अलावा अकोला होते ही वाराणसी, प्रयागराज, अध्योध्या के लिए ट्रेन, रेलवे स्टेशन परिसर में बाग व सौंदर्यकरण को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस चर्चा के दौरान रेलवे स्टेशन व्यवस्थापक ए एस नांदुरकर, आरपीएफ के युनूस पठान, यामीन अंसारी, आयओ डब्ल्यू सुदीरकुमार, सीटीआई संतोष देशमुख, रेलवे सलाहगार समिति के सदस्य मंजिद्र सिंह कोहली, नंदगोपाल पांडे, आनंद पांडव, निलेश देव, रामा तायडे, मुरारका उपस्थित थे।
Created On :   5 Aug 2022 5:29 PM IST