- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- खिलाड़ी वेस्ट जोन वाॅलीबाल...
खिलाड़ी वेस्ट जोन वाॅलीबाल टूर्नामेंट में धमाकेदार पहली जीत दर्ज की
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के खिलाड़ी वेस्ट जोन के वाॅलीबाल टूर्नामेंट में आज पहला मैच खेलते हुए एमएसबी भरतपुर राजस्थान को 3 सेटों में भारी अंतर से हराया। पहले सेट में 14/25 दूसरे सेट में 12/25 तीसरे सेट में 15/25 के अंतर से हराया। विश्वविद्यालय के सपोर्ट ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि आज शाम में होने वाले मुकाबले में एमसीबी यूनिवर्सिटी छतरपुर विरुद्ध सर्वजनिक यूनिवर्सिटी गुजरात में से जीतने वाली टीम का मुकाबला कल आरएनटीयू से होगा। विश्वविद्यालय से टीम लेकर गए कोच डॉ पंकज धुलधोये की अगुवाई में टीम अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई दी हैं।
ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता एसआरटीएम यूनिवर्सिटी नांदेड, महाराष्ट्र में दिनांक 9 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ी सुमेश मिश्रा (बीपीएड द्वितीय वर्ष), अंकित बरथरे (बीपीएड प्रथम वर्ष), ऋतिक सिंह (बीएससी सीएस प्रथम वर्ष), राहुल रघुवंशी (बीए तृतीय वर्ष), प्रशांत थ्योफिल (बीबीए द्वितीय वर्ष), तरुण कौशल (बीबीए प्रथम वर्ष), पवन (बीपीएड द्वितीय वर्ष), विजय पाल मौर्य (बीपीएड तृतीय वर्ष), अशोक (बीपीएड द्वितीय वर्ष), दिनेश सरन (बीपीएड प्रथम वर्ष), जाला अर्जुन सिंह (बीटेक सीएसई तृतीय वर्ष), सत्य प्रकाश सिंह (बीबीए प्रथम वर्ष), आर्यन कुमार (बीबीए प्रथम वर्ष) और दीपांषु सिंह सोलंकी (बीएससी सीएस तृतीय वर्ष) भाग लें रहे हैं।
Created On :   12 Dec 2022 2:31 PM IST