धान उपार्जन से वंचित छह हजार किसानों से 113 केन्द्रों पर की जाएगी खरीदी

Purchase will be done at 113 centers from six thousand farmers deprived of paddy procurement
धान उपार्जन से वंचित छह हजार किसानों से 113 केन्द्रों पर की जाएगी खरीदी
  बालाघाट धान उपार्जन से वंचित छह हजार किसानों से 113 केन्द्रों पर की जाएगी खरीदी


 डिजिटल डेस्क  बालाघाट. समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन से वंचित जिले के 6 हजार 394 किसानों से 113 केन्द्रों पर खरीदी की जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल से 16 जनवरी को जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु अंतिम दिवस 15 जनवरी को उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित अधिक संख्या में शेष रहे किसानों से उनकी फसल की तौल के लिए समयावधि बढ़ाने अनुमति चाही गई थी।
शर्तों के आधार पर दी गई अनुमति 
 इसी तारतम्य में उपार्जन केन्द्रों पर शेष रहे किसानों से धान उपार्जन की अनुमति इस शर्तो के आधार पर दी गई है कि उक्त उपार्जन केन्द्रों के सम्मुख उल्लेखित किसान संख्या एवं मात्रा अनुसार  धान का सत्यापन राजस्व विभाग क अधिकारियों से कराया जाए। भौतिक सत्यापन में जिन किसानों का धान उपार्जन केन्द्र पर पाया गया है उन्हीं की प्रविष्टि कराया जाए। पोर्टल पर प्रविष्टि हेतु उपार्जन केन्द्र पर जिले के किसी वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए और  धान की गुणवत्ता का परीक्षण कराया जाए तथा वास्तविक कृषक एफएक्यू धान की ही प्रविष्टि करायी जाए और अनुमति प्राप्त किसानों से उपार्जन किए जाने पर जिले की कुल उपार्जित मात्रा उपार्जन अनुमान से अधिक न हो। प्रविष्टि का कार्य 20 जनवरी तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है। 
इधर आक्रोशित किसानों ने किया था चकाजाम 
इधर कटंगी में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि15 जनवरी को क्षेत्र की अधिकांश सोसायटी में सौ से अधिक किसान धान बेचने से वंचित रह गए थे। बे-मौसम बारिश के कारण किसान खरीदी केन्द्र तक नहीं पहुंच पाए थे जब पहुंचे तो मैसेज की वैधता ही खत्म हो गई।
तिथि बढ़ाए जाने की थी मांग
विगत चार-पांच दिनों से किसानों के बीच धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग उठ रही थी। सरकार व प्रशासन के तरफ से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने से किसानों के बीच आक्रोश पनप रहा था। अंतिम दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे सैकड़ों की संख्या में किसान मुख्यमार्ग पर एकत्र हुए और चक्काजाम कर दिया। किसानों के चक्काजाम करने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों का आश्वस्त किए जाने पर चकाजाम समाप्त किया था। 
कटंगी-तिरोड़ी क्षेत्र में डेढ़ हजार किसान वंचित 
कटंगी एवं तिरोड़ी क्षेत्र में करीब डेढ़ हजार किसानों से धान खरीदा जाना बाकी है। अंतिम समय तक तिथि नही बढऩे के कारण किसानों के बीच मायूसी देखने मिल रही थी। उनका यही कहना था कि एक तो एसएमएस विलंब से मिला वहीं बे-मौसम बारिश की वजह से वे केन्द्र तक नही पहुंंच पाए। लेकिन अब तिथि बढऩे से किसानों में खुशी देखने को मिली।

Created On :   17 Jan 2022 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story