प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन बच्चे गंभीर

Private school bus overturned uncontrolled, three children serious
प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन बच्चे गंभीर
घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक किया चकाजाम   प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन बच्चे गंभीर

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। वारासिवनी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत झाडग़ांव में प्राइवेट ग्रीनवेली स्कूल की बस शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर पलटने से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में कुल पांच बच्चे सवार थे। हादसे में तीन बच्चो को सिर, हाथ, पैर में चोट आने के कारण उनके परिजनों द्वारा बालाघाट के निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया जा रहा हैं। ग्रामीणों के अनुसार जब बस गांव से बच्चों को लेकर वारासिवनी की ओर आ रही थी, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर ड्राइवर ने बस को बीच सड़क से किनारे करने का प्रयास किया ताकि दोनो वाहन निकल जाएं लेकिन सड़क सकरी होने की वजह से बस सड़क से उतरकर पूर्व सरपंच मोहेंद मुन्ना नगपुरे के खेत  मे जाकर पलट गई। 

ग्रामीणों ने दौड़कर बच्चे एवं ड्राइवर को निकाला

घटना के दौरान आसपास खेत में धान गहाई का कार्य कर रहे किसानों ने तत्काल दौड़कर बस में फंसे बच्चों एवं ड्राइवर को बाहर निकाला। घटना में तीन बच्चे दक्ष आत्माराम लिल्हारे कक्षा 5 वी डोंगरमाली,गजेंद्र तानुलाल लिल्हारे कक्षा 9 वी झाडग़ांव एवं डोंगरमाली की एक बच्ची को मामूली चोटें पंहुची हैं।

पूर्व जनपद अध्यक्ष ने किया हैं अतिक्रमण 

घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे द्वारा अतिक्रमण किया गया है। विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने टायर जलाकर करीब दो घंटे तक चकाजाम किया। घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो वारासीवनी तहसीलदार राजेन्द्र टेकाम, वारासिवनी एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान,रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस देकर चकाजाम खुलवाया। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सीमांकन के बाद अतिक्रमण किये हुए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

तालाब के आसपास हैं अतिक्रमण 

झाडग़ांव निवासी अनिता मानकर ने बताया कि यहां शासकीय तालाब है उस तालाब से जानवरो को पानी पीने में सुविधा होती है। मगर पूर्व जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे द्वारा उस तालाब को अधिग्रहण कर उस तालाब में मछली पालन किया जा रहा हैं। वहीं उनके द्वारा शासकीय भूमि को कब्जे में ले लिया गया हैं जिसकी शिकायत हमारे द्वारा कई बार की जा चुकी है मगर कोई कार्यवाही नही की गई। वहीं सरपंच पति पवन चिखले ने कहा कि चिंतामन नगपुरे जब तक वे जनपद अध्यक्ष रहे उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई विकास नही किया उनके द्वारा सिर्फ  शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा है। स्कूल बस जो पलटी है उन्ही के अतिक्रमण  के कारण हुआ हैं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने से मार्ग सकरा हो गया हैं। 

इनका कहना है

स्कूल बस पलटने व कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इन्ही कारणों से ग्रामीणों द्वारा चकाजाम किया गया था। समझाइस के बाद चकाजाम समाप्त कर दिया है वही सीमांकन के बाद कार्रवाई की जायेगी।
राजेन्द्र टेकाम, तहसीलदार वारासिवनी

Created On :   2 Dec 2022 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story