मतदान के दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा: डीएम

Polling day will be observed as Bandi Diwas: DM
मतदान के दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा: डीएम
भदोही मतदान के दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा: डीएम

डिजिटल डेस्क, भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान दिवस पर कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 
उन्होंने बताया कि शासनादेश के क्रम में जनपद भदोही में सप्तम चरण 7 मार्च दिन सोमवार को होने वाले मतदान में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ( ख ) के प्रावधानों के अनुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान किया जाएं। साथ ही अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस 7 मार्च दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जाएगा। बताया कि उक्त के अतिरिक्त शासनादेश के क्रम में जनपद भदोही में स्थित समस्त दुकानो एवं वाणिज्य अधिष्ठानों मे 7 मार्च सोमवार को होने वाले मतदान दिवस का दिन यदि साप्ताहिक अवकाश का दिन नहीं है तो मतदान दिन बंदी दिवस मे रूप में मनाया जाएगा।

Created On :   26 Feb 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story