- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- जंगल से पुलिस ने बरामद की विस्फोटक...
जंगल से पुलिस ने बरामद की विस्फोटक सामग्री
डिजिटल डेस्क बालाघाट। लगभग तीन महीनों की शांति के बाद नक्सली गतिविधि सामने आने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। लांजी थाना अंतर्गत टेमनी चौकी के पास जंगल में शनिवार शाम गश्त के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाई गई विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इससे नक्सलियों के मंसूबे बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं। एसपी अभिषेक तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि लांजी के टेमनी चौकी के पास नक्सलियों ने विस्फोटक व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री छिपा रखे थे, जिन्हें बरामद किया गया है। एसडीओपी (लांजी) दुर्गेश आर्माे ने बताया कि पुलिस ने दर्रेकसा व मलाजखंड दलम के 20-22 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। गौरतलब है कि 10 सितंबर 2021 को बहेला थाना क्षेत्र कादला गांव के जंगल में रसद सामग्री ले जा रहे नक्सलियों के साथ हॉक फोर्स जवानों की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने जंगल से इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फोटोज़ और राशन सामग्री बरामद की थी।
सर्चिंग के दौरान जब्त सामग्री
- 2.5 फीट ऊंचा एक प्लास्टिक कंटेनर
- एक बंद पड़ा वायरलेस सेट
- एक डिब्बे में करीब 750 ग्राम पोटास
- एक डिब्बे में 750 ग्राम सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर
- 9 नग बैटरी, एक टेस्टर, दो वायर कटर, दो काले टेप
- 100-100 फीट वायर के दो बंडल (काला व लाल)
इनका कहना है
गश्ती के दौरान पुलिस नेे लांजी के टेमनी चौकी के पास नक्सलियों द्वारा छिपाई गई विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिला है। इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
अभिषेक तिवारी, एसपी, बालाघाट
Created On :   7 Nov 2021 7:29 PM IST