एक्शन में पुलिस: की स्पा सेंटर की जांच, खुलेआम शराब पीने वालों पर हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क बालाघाट। नवागत पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के पद संभालते ही पुलिस अब उन प्रतिष्ठिानों की जांच में जुट गई है, जिन्हें अक्सर पुलिस नजरअंदाज करती थी। गत शाम सीएसपी अपूर्व भलावी और कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड पर संचालित अनमोल टैटू और स्पा सेंटर की आकस्मिक जांच की। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर में काम करने वाले युवक-युवतियों से पूछताछ की। साथ ही स्पा सेंटर के संचालक को सेंटर के लाइसेंस सहित वहां काम करने वाले युवक-युवतियों के कार्य तथा उनकी पूरी जानकारी कोतवाली थाने में देने निर्देशित किया, ताकि स्पा सेंटर की जांच की जा सके। गौरतलब है कि स्टेशन रोड मार्ग पर पिछले कई सालों से टैटू तथा स्पा सेंटर संचालित हो रहा है। थाना प्रभारी श्री गहलोत ने बताया कि बड़े शहरों में अक्सर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकट चलाने की खबरें आती हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर पुलिस ने उक्त जांच की है। फिलहाल, स्पा सेंटर के लाइसेंस वैध पाए गए हैं।
शराबियों की आई शामत
पुलिस अब सड़क किनारे शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन में आ गई है। गत शाम ऐसे करीब आधे दर्जन लोगों पर शामत आ गई। बताया गया कि कोतवाली चौक पर शराब दुकान के सामने ही सड़क के दूसरे छोर पर अंडे के ठेले पर असामाजिक लोग शराब पीते दिख जाते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्री गहलोत और सीएसपी श्री भवाली ने सड़क किनारे शराब पीने वालों तथा शराब पिलाने वालों पर कार्रवाई की। श्री गहलोत ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   4 Feb 2022 2:11 PM IST