- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- तेंदूपत्ता फड़ को आग लगाने पहुंचे...
तेंदूपत्ता फड़ को आग लगाने पहुंचे नक्सलियों को पुलिस-हॉक फोर्स ने खदेड़ा
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिले में नक्सली गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला लांजी थाना अंतर्गत चौरिया पीतकोना का है, जहां हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार, नक्सली पीतकोना मे तेंदूपत्ता फाड़ में आग लगाने पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों बताते है कि नक्सली उसी ठेकेदार को अपना निशाना बनाने पहुंचे थे, जिसके तेंदूपत्ता फड़ में सोमवार-मंगलवार रात आग लगाई गई थी। घटना शुक्रवार अलसुबह की बताई जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर हॉक फ़ोर्स और पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने दिया। बताया गया कि नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मुठभेड़ में कोई जनहानि की खबर नहीं है।
पूर्व ठेकेदार ही निशाने पर-
उल्लेखनीय है हफ्तभर में तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी से जुड़ी ये तीसरी वारदात है। बता दें कि चार दिन पहले लांजी के बिलालकसा के पास बड़ी मात्रा में नक्सलियों ने फड़ में आग लगाई थी।एक दिन बाद मलाजखंड के पाथरी के ग्राम नवी में भी ऐसी ही घटना प्रकाश में आई थी। हालांकि इस मामले पुलिस अब तक नक्सली कनेक्शन तलाश रही है। अब शुक्रवार सुबह सुबह हुई वारदात ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। तीनों घटनाओं में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े एक ठेकेदार को ही निशाना बनाया जाने का अंदेशा बताया जा रहा है। जिसका अब तक 24 से 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। लगातार नक्सली गतिविधि की खबर आने से पुलिस की चिंता भी बढ़ी है।
Created On :   27 May 2022 3:27 PM IST