- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- शादी की झांसा देकर नगदी सहित जेवरात...
शादी की झांसा देकर नगदी सहित जेवरात लेकर भागने वाले 6 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ ।फूलपुर आजमगढ़ जनपद के एक आदमी ने अपनी लड़की की शादी कराने का झांसा देकर हरियाणा से बुलाया और शादी ना करा कर दूल्हे का नगदी व गाना लेकर फरार हो गया इस मामले में दूल्हे के भाई ने फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और वही नगदी और जेवर बरामद कर लिया है जानकारी के मुताबिक सतबीर प्रजापति पुत्र पालेराम साकिन गुराना थाना नारनौद जनपद हिसार, हरियाणा द्वारा थाना फूलपुर में शिकायत दर्ज करायी गयी कि अराधना पत्नी भैरवनाथ नाम पता अज्ञात आदि 06 लोगों द्वारा वादी व वादी के भाई को शादी का झांसा देकर बुलाया व 60 हजार रू शादी के नाम पर लेकर फर्जी आधार कार्ड व शादी का प्रमाण पत्र दिखकार जेवरात लेकर भाग गये है, पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मुखबिर की सूचना पर अंबारी चौराहे से अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र राममिलन सा0 रानीपुर आजमगढ़, शंकर पुत्र हरगुन साकिन उबारपुर जनपद गम्भीपुर आजमगढ़, गूलन भारती उर्फ गुंजन पुत्र व अखिलेश सा0 रानीपुर आजमगढ़, अराधना पत्नी भैरवनाथ सा0 मड़ियाहूँ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता- खालिसपुर खुर्द (पराऊगंज ) थाना जलालपुर जनपद आम्बेडकरनगर, रीना यादव पुत्री रघुनाथ सा0 मड़ियाहूँ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर वास्तविक नाम पता-नत पुत्री इम्तियाज साकिन दौना थाना देवगांव आजमगढ, पूजा कुमारी पुत्री रघुनाथ सा0 मड़ियाहूँ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर वास्तविक नाम – रीमा यादव पुत्री फूलचन्द्र यादव सा0 अराजी अमानी थाना महराजगंज आजमगढ़ को समय करीब 02.20 अम्बारी चौराहे से पुलिस हिरासत में लिया गया । इन अभिक्तों के पास से अशोक कुमार के पास एक अदद मो0 वीवो कम्पनी आधार कार्ड व 100 रू की एक नोट, गूलन भारती उपरोक्त के पास से एक अदद वीवो मो0 150 रू, शकर उपरोक्त के पास से एक अदद वीवो मो0, रीमा यादव उपरोक्त के पास आधार कार्ड व एक अद मो0 समसंग कम्पनी, जीनत उपरोक्त के पास से एक अदद मो0 समसंग कम्पनी गोल्डेन कलर, अराधना के पास प्लास्टिक के पालीथीन से 02 अदद मंगलसूत्र, 04 अदद पायल, 3 अदद बिछिया चांदी कलर की, व एक अदद मो0 वीवो ,आधार कार्ड बरामद हुआ । पुलिस ने इन 6 अभियुक्तों को जेल भेज दिया है ।
Created On :   28 March 2022 6:46 PM IST