- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट में 118 के पार हुए पेट्रोल...
बालाघाट में 118 के पार हुए पेट्रोल के दाम
By - Bhaskar Hindi |23 Oct 2021 8:23 AM IST
सीमावर्ती राज्यों में दाम 7 रूपये कम हैं बालाघाट में 118 के पार हुए पेट्रोल के दाम
डिजिटल डेस्क बालाघाट । मध्य प्रदेश का अंतिम जिला बालाघाट जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, जिले में पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है । रिकॉर्ड है दरों के अधिकतम स्तर का, यहां 1 लीटर पेट्रोल का मूल्य ?118.25पैसे है । जबकि 1 लीटर डीजल के लिए रू.107.46 पैसे चुकाने पड़ते हैं । जनता इस मूल्यवृद्धि से खांसी नाराज भी हैं और परेशान भी। इस सम्बन्ध में एचपी के डीलर अमर सिंह नरडे ने बताया की पेट्रोल डीजल के दाम इस सप्ताह में सभी दिन बढ़े है आज पेट्रोल 26 पैसे डीजल 37 पैसे बढ़ा है । मध्य प्रदेश में सबसे मंहगा डीजल पेट्रोल होने एवम महाराष्ट्र सीजी से रेट में अंतर होने से यहां का व्यापार बहुत कम हो गया है । डीजल में 4 रूपये और पेट्रोल में 7 रूनये का फर्क होने से हमे नुकसान हो रहा है ।
Created On :   23 Oct 2021 1:53 PM IST
Next Story