होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

Peace committee meeting held in Kotwali regarding Holi and Shab-e-Barat festival
होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
भदोही होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क, भदोही। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में मंगलवार को होली व शब-ए-बरात त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें 12 से साढ़े 12 बजे तक सड़कों पर होली खेलने पर सहमति बनी। शाम के समय बारात निकाली जाएगी। शाम को ही लोग फातिहा पढ़ने के लिए निकलेंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि 18 मार्च को रंगों का पर्व होली है। उसी दिन मुस्लिम भाईयों का शब-ए-बरात का पर्व है। होलिका दहन 17 मार्च की रात को होगी। जहां-जहां पर होलिका दहन होता चला आ रहा है। वहीं पर होलिका दहन की इजाजत दी जाएगी। होलिका दहन में कोई समस्या हो तो इसका समाधान संबंधित चौकी प्रभारी कर लें। उन्होंने कहा कि पर्व को मनाने में कोई और भी समस्या आ रही हो तो उसके बारे में बताएं। ताकि समस्या का समाधान पर्व से पहले कराया जा सके। कुछ लोगों ने सड़क आदि की समस्याओं को रखा। जिस पर संबंधित विभाग को निराकरण का निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने कहा कि किसी को भी पर्व को मनाने के लिए कोई नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं होगी। अगर किसी को कोई कार्यक्रम करना है तो उसके लिए इजाजत लेनी पड़ेगी। बगैर अनुमति के कार्यक्रम वे नहीं कर सकते। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने कहा कि होली रंगों का पर्व है और जो रंग नहीं खेलते वह उस समय तक घर से बाहर न निकले। रंग खेलते समय छींटे पड़ सकते हैं।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, नई बाजार नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सोनकर, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, ईओ नपा जी लाल, मिठाई लाल दुबे, गुलाम हुसैन संजरी, दिलीप गुप्ता, कामिल अंसारी, करुणा शंकर दुबे, हसीब खां, दानिश सिद्दीकी, जमील अंसारी, विनीत बरनवाल, दिलीप दुबे, ओम सिंह, अब्दुल हन्नान अंसारी, गिरधारी जायसवाल, शफीक राईन, महेंद्र बिंद, चंदशेखर यादव, अरविंद मौर्य, नुरैन खां, जितेंद्र पांडेय बड्डा, रामनरेश चौहान, अंजलि मौर्य, इरशाद अंसारी, रामनरेश चौहान, देवा जायसवाल, नन्हे मिश्र, परमानंद मौर्य, मो.शाहिद, संजय यादव व भरत जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Created On :   15 March 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story