कुड़वा उपार्जन केन्द्र में 120 किसानों से नहीं खरीदा गया धान
डिजिटल डेस्क नांदी। क्षेत्र के पठार अंचल की सेवा सहकारी समिति मर्यादित महकेपार के कुड़वा धान उपार्जन केंद्र में 120 किसानों से अभी तक समर्थन मूल्य पर धान नहीं खरीदा गया है. जिस कारण उपार्जन केन्द्र में पहुंचने के बावजूद किसान परेशान है और स्वंय ही अपनी धान की रखवाली कर रहे है. किसानों ने बताया कि मौसम खराब और बारिश होने की वजह से उपज भींगने का डर बना रहता है. गौरतलब हो कि 15 जनवरी तक ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाना है ऐसे में मात्र 1 दिन शेष रह गया है. किसानों का कहना है कि उपार्जन केंद्र में लाई गई धान का तौल कराया जाए ताकि वह अन्य कार्य कर सकें. किसान नरेश सोनगडे, राजकुमार सोनगड़े, राजकुमार रामटेके, आसाराम मेश्राम, भैयालाल गढ़पांडे, भारतलाल गढ़पांडे, बिहारी बेलखड़े राजकुमार जामुनपाने, राजेंद्र जामुनपाने, मुरलीधर बागवरले, बलिराम उचबगले, लेकचंद जामुनपाने, मनोज उचवगले, हितेश जामुनपाने, जयलाल सेमरे, बालाराम भलावे, छोटेलाल भलावे सहित अन्य ने बताया कि वह 17 दिसबंर को केन्द्र में अपनी उपज लेकर पहुंचे थे किन्तु अब तक धान नहीं खरीदा गया है.
इन गांवों के किसानों को हो रही परेशानी-
महकेपार सोसायटी द्वारा कुड़वा धान उपार्जन केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इस उपार्जन केन्द्र में कन्हड़गांव, अंबेझरी, पथरापेट, कुड़वा, गोरेघाट, खैरलांजी, भोंडकी, संग्रामपुर, देवरी खुर्द सहित अन्य गांव के किसान उपज बेचने आते है. इस उपार्जन केन्द्र में करीब 600 किसान पंजीकृत है. जिसमें 120 किसान अब भी अपनी उपज बेचने से शेष रह गए हैं. जिन्होंने 17 दिसंबर से धान उपार्जन केंद्र में धान लाया है बावजूद इसके अभी तक तौल नहीं कराया गया है. उपार्जन केन्द्र प्रभारी ने किसानों को बताया कि जब मैसेज आया तब वह नहीं पहुंच पाए और अब दुसरी बार मैसेज नहीं आ रहा है वहीं किसानों की माने तो पूर्व में मौसम खराब होने के कारण खरीदी बंद की गई फिर उपार्जन केन्द्र में बारदानों की कमी के कारण और पोर्टल में तकनीकि समस्या बनी थी जिस कारण किसानों का धान नहीं खरीदा गया. किसानों ने मांग की है उनका धान शीघ्र खरीदा जाए.
Created On :   14 Jan 2022 5:34 PM IST