मिलावट के संदेह पर पैक ड्रिंकिंग वाटर बोलतें जब्त

Packed drinking water bottles seized on suspicion of adulteration
मिलावट के संदेह पर पैक ड्रिंकिंग वाटर बोलतें जब्त
अकोला मिलावट के संदेह पर पैक ड्रिंकिंग वाटर बोलतें जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला . चोहट्टा बाजार में स्थित एक किराणा दुकान से मिलावट युक्त पानी की बोतलें बेची जा रही है। ऐसी जानकारी मिलते ही अन्न व औषधि विभाग के अन्न निरीक्षक ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दल ने 8 हजार 480 रूपए के बोतलें जब्त कर लिया। दल ने पानी की बोतलें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। इन दिनों गर्मी अपनी चरम पर है, धूप तथा गर्मी से बचने के लिए नागरिक विभिन्न प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें शीतपेय से लेकर पानी की बोतलों का समावेश है। नागरिकों में पानी की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए कुछ मिलावट खोर कंपनी की बोतलों में सादा पानी भरकर बेचने का गोरखधंधा कर रहे हैं। सामान्य नागरिकों को यह बात जल्द ध्यान में नहीं आती है क्योंकि पानी की बोतलें सील बंद होती हैं। ऐसे ही मिलावट की बोतलें बेचने की जानकारी मिलने पर अन्न व औषधि विभाग के अन्न निरीक्षक ने कार्रवाई की। अन्न व औषधि विभाग के अन्न निरीक्षक नितिन नवलकार को गुप्त जानकारी मिली कि दहीहांडा पुलिस थाने की सीमा में आने वाले ग्राम चोहट्टा निवासी शेख सलीम किराणा दुकान पर ओरेण ब्रांड की बोतलें में मिलावट युक्त पानी की सील बंद बोतलें बेची जा रही है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में दल ने एक लीटर की 80 सीलबंद बोतलें मूल्य 1 हजार 600 तथा 500 मिली की 688 सीलबंद बोतलें मूल्य 6 हजार 880 समेत 8 हजार 480 रूपए का माल जब्त कर लिया। दल ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात पानी की जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। प्रयोगशाला से प्राप्त ब्योरे के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। उक्त कार्रवाई सहायक्त आयुक्त सागर तेरकर के मार्गदर्शन में अन्न निरीक्षक नितिन नवलकार व दल ने की।

Created On :   22 April 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story