- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shegaon
- /
- स्वयं को पुलिस बताकर व्यापारी को...
स्वयं को पुलिस बताकर व्यापारी को लूटने वाला धराया
डिजिटल डेस्क, शेगांव। अग्रसेन चौक शेगांव के पास प्रीतम ट्रेडर्स दुकान के मालिक सौरभ कमलकिशोर टिबडेवाल (२९) निवासी लखपती गल्ली अग्रसेन चौक शेगांव की दुकान पर ८ फरवरी को एक व्यक्ति आकर कहा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के दस्ते में काम करता है। आपकी दुकान में गुटखा है, मैं छापा मारने आया हूं, साथ ही आरोपी ने दुकान मालिक को दूसरे अपराध में फंसाने की धमकी देते आठ हजार रूपयों की मंाग की। इस पर भयभीत दुकान मालिक ने आरोपी को आठ हजार रूपए दिया। तबसे आरोपी फरार था। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने १३ फरवरी को आरोपी के खिलाफ धारा ३८४, १७०, ५०६ भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया था। मामले की जंाच अपराध खोज दस्ता शेगांव के उपनिरीक्षक नितीन इंगोले एवं दस्ते की ओर थी। अपराध में शामिल वर्णन का आरोपी घटना के बाद से फरार था, उसकी खोज शेगांव पुलिस कर रही थी। इस बीच १९ फरवरी को अपराध खोज दस्ता शेगांव को गुप्त खबरी से जानकारी मिली कि उक्त वर्णन का व्यक्ति डोलारखेड के बस स्थानक पर है। इस जानकारी पर अपराध खोज दस्ता शेगांव के पुलिस उपनिरीक्षक नितीन इंगोले, पुकां गजानन वाघमारे, पुना गणेश वाकेकर, पुना राहुल पांडे, पुकां विजय सालवे, प्रकाश गव्हांदे ने उस जगह पहुंचकर उस व्यक्ति को पकड़ा तथा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दीपक उर्फ सागर रवी सुरडकर (२२) निवासी लहुजी नगर, मुरारका स्कूल समीप शेगांव बताया। श्रवणकुमार दत्त अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव ने जनता को आवाहन किया है कि शेगांव में ऐसे नकली पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के दस्ते में होने का बताकर लोगों को लूट रहे हैं, ऐसे लोगों से जनता सावधान रहे, ऐसे फर्जी पुलिस नजर आएं तो पुलिस को तुरंत जानकारी दें। यह कार्रवाई श्रवणकुमार दत्त अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव, उप विपुअ अमोल कोली शेगांव, शहर पुलिस थानेदार अनिल गोपाल के मार्गदर्शन में शहर पुलिस थाने के अपराध खोज दस्ते के पुलिस उपनिरीक्षक नितीन इंगोले, पुकां गजानन वाघमारे, पुना गणेश वाकेकर, पुना राहुल पांडे, पुकां विजय सालवे, प्रकाश गव्हांदे ने की है। आगे की जंाच शेगांव शहर अपराध खोज दस्ता कर रहा है।
Created On :   22 Feb 2022 5:41 PM IST