- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shegaon
- /
- गंजों का गांव, तीन दिन में झड़ रहे...
Shegaon News: गंजों का गांव, तीन दिन में झड़ रहे सिर के बाल, वायरस की चपेट में महिलाएं भी
- बुलढाणा जिले के तीन गांव में हड़कंप
- पहले दिन गुजलाहट, दूसरे दिन बाल झड़ने लगते
- तीसरे दिन गंजापन , स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए पहुंचा
Shegaon News बुलढाणा जिले की शेगांव तहसील के बोंडगांव, कालवड़, हिंगना गांव में अज्ञात बीमारी के चलते लोगों के बाल झड़ रहे हैं। इससे परिसर के लोगों में खौफ दिखाई दे रहा है। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने गांव में पहुंचकर सर्वेक्षण शुरू किया है। इस बीमारी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। तहसील के बोंडगांव, कालवड़, हिंगना में अज्ञात बीमारी के कारण बाल झड़ने से लोगों में तेजी से गंजापन बढ़ रहा है। इस बीमारी में शुरुआत में सिर खुजलाता है और बाद में बाल झड़ने लगते हैं।
तीसरे ही दिन गंजापन आता है। गत कुछ दिनों से तीन गांवों के सैकड़ों लोगों के बाल झड़ गए हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक है। इतना होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अनभिज्ञ है, जिसके कारण लोग निजी अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि शैम्पू के कारण ऐसा हुआ हो, लेकिन बताया जाता है कि शैम्पू इस्तेमाल नहीं करने वालों के भी बाल झड़ रहे हैं।
सर्वेक्षण में मिले 30 मरीज : जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने बोंडगांव में सर्वेक्षण किया, जिसमें बाल झड़ने की बीमारी वाले 30 मरीज होने की जानकारी मिली है, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार सैकड़ों पीड़ित है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग का दल गांव में दाखिल हुआ है। वे मरीजों के लक्षण देख कर इलाज कर रहे हैं।
तीनों गांवों में बाल झड़ने की समस्या की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। समस्या को लेकर त्वचारोग विशेषज्ञ की राय ली जा रही है। - डा. दीपाली बाहेकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, शेगांव
Created On :   9 Jan 2025 2:45 PM IST